Citymirrors.in-वैश्य समाज द्वारा गांव फरीदपुर में रक्तदान शिविर कल रक्तदान में NGO केटेगरी में जिले में प्रथम पुरस्कार विजेता वैश्य समाज सेक्टर 28 से 31द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर कल रविवार को गांव फरीदपुर में लगाया जाएगा। ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव के सरकारी स्कूल में प्रातः 9 बजे शुरू होने वाले इस शिविर का उदघाटन NIA के IG वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक मित्तल करेंगे।आज कैम्प की पूर्व तैयारियों के लिए स्कूल प्रांगण में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज के महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि समाज के जनवरी 2019 के कैम्प में पधारे आलोक मित्तल जी द्वारा गाँव मे भी रक्तदान कैम्प लगाने की दी गई प्रेरणा से ही इस रक्तदान कैम्प के लिए फरीदपुर गांव का चयन किया गया।इस अवसर पर सरपंच पति दयाचंद ने उनके गांव में रक्तदान कैम्प के लिए समाज पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव की ओर से कैम्प को सफल बनाने में गांववासी कमर कस के तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इतने वरिष्ठ राष्ट्रीय पुलिस अधिकारी आलोक मित्तल जी के गांव में आगमन को लेकर हम सब बहुत उत्साहित हैं।आज की बैठक में समाज के अध्यक्ष डी के माहेश्वरी,अरुण मित्तल,बलराज गुप्ता,डी के जैन,अरुण गुप्ता, योगेश गर्ग एवं स्कूल स्टाफ ने कैम्प की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।