एस्कॉर्ट फॉर्टिस हॉस्पिटल के सामने की गई अवैध पार्किंग को हटाने के लिये पुलिस ने चलाया अभियान।
CITYMIRR0RS-NEWS- सोमवार की शाम को ट्रैफिक पुलिस, दुर्गा शक्ति टीम और आरएसओ एस के शर्मा और उनकी टीम के द्वारा एस्कॉर्ट फॉर्टिस हॉस्पिटल के सामने की गई अवैध पार्किंग को हटाया गया। काफी दिनों से पुलिस को यहाँ जाम लगने और गाड़ियां खड़ी होने की सूचना मिल रही थी। वही पुलिस का कहना है की ट्राफिक पुलिस ने भी लोगों को गाड़ियां लगाने से माना करते हुऐं वार्निग भी दी थी लेकिन जब लोग नही माने तो सोमवार की शाम को खड़ी के गाड़ियों का चालान काट गया। इस मौके पर ट्राफिक पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। मौके पर आरएसओ एस के शर्मा ने कहा की जब पुलिस और समाज के प्रबुद्ध लोग मिलकर अपराध नियंत्रण व ट्रैफिक नियंत्रण में इकट्ठे कार्य करते हैं तो अपराध स्वयं ही जीरो की तरफ चला जाता है। अगर आगे भी फिर से सड़क पर अवैध पार्किंिं ग तो फिर से ऐसा ही अभियान चलाया जायेगा।