आने वाले 2019 के चुनाव में पार्टी व जनता के आदेश पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। अवतार भड़ाना
CITYMIRR0RS-NEWS- वर्तमान भाजपा विधायक और फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने ऐलान किया है कि आने वाले 2019 के चुनाव में पार्टी व जनता के आदेश पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। भड़ाना सोमवार शाम को महाराणा प्रताप भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ सतपाल देशवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, खेमराज डागर आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। उन्हें क्षेत्र की जनता का बहुत प्यार और आशीर्वाद मिला है। पिछली बार वे पार्टी के आदेश पर यूपी से चुनाव लड़े थे और जीते थे। अब पार्टी व जनता ने चाहा तो दोबारा से फरीदाबाद से चुनाव लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी का उनपर बहुत स्नेह है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि गत 1989 में एक बार अटल व देवीलाल के आशीर्वाद से वे दौसा से चुनाव लड़े थे और उनकी दौसा से टिकट की घोषणा होते ही एक बड़े दिग्गज नेता उस क्षेत्र को छोड़कर कहीं और चले गए थे, अबकी बार इतिहास दोहराएगा। जब उनका फरीदाबाद से चुनाव लड़ने की घोषणा होगी तो अच्छे अच्छे दिग्गज नेता पहले ही मैदान छोड़कर भाग जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने यूपी में रहते हुए भी यहां की जनता के लिए बहुत काम किया है। सबसे ज्यादा फरीदाबाद, पलवल व मेवात में पानी की बहुत बड़ी किल्ल्त थी। यहां के किसानों को पानी नहीं पहुंचता था। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग से बात की व दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। आगरा कैनाल यूपी सरकार के कार्यक्षेत्र में आती है। यूपी सरकार अब आगरा कैनाल के माध्यम से इस क्षेत्र की जनता को पानी देने के लिए तैयार है। पिछली सरकारों ने हरियाणा में आने वाली नहर व टेल तक पानी पहुंचने के लिए कुलाबों का रखरखाव नहीं किया, उनकी साफ सफाई नहीं की, जिसकी वजह से दिक्कत आ रही थी। अब दोनों सरकारों के मुख्यमंत्रियों व अधिकारियों को साथ बैठाकर इस समस्या को उनके सामने रखा है। जिस पर यूपी के सीएम योगी ने यह घोषणा कर दी है कि पलवल को जितना पानी आगरा नहर से चाहिए, उनको भरपूर मात्रा में मिलेगा। अवतार भड़ाना ने कहा कि यूपी में हरियाणा के खासकर पलवल के युवाओं के लिए नौकरियों में कोटा देने की यूपी सरकार से बात हो चुकी है। यूपी सरकार की सहमति के बाद अब हरियाणा के युवा भी आवेदन कर सकते हैं। यहां के युवा ऑनलाइन आवेदन करें, वे क्षेत्र की जनता के साथ हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, पलवल व मेवात की जनता का उनपर ऋण है। वे कहीं भी रहें यहां के युवाओं व किसानेां के हक के लिए हमेशा काम करेंगे।