न्याय-अन्याय की लड़ाई में जीत मेरी ही होगी : अवतार भड़ाना
पत्नी ममता भड़ाना व पुत्री एकता भड़ाना ने सेक्टर-16 में मतदान कर किया जीत का दावा
Citymirrors.in-फरीदाबाद, 12 मई। कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना की धर्मपत्नी ममता भड़ाना एवं पुत्री एकता भड़ाना ने आज आज सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मत डाला। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना एवं पुत्र अर्जुन भड़ाना भी मौजूद थे। मतदान करने के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब होते हुए लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वह पिछले उत्तर प्रदेश में विधायक थे और इस दौरान फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र अनदेखी की गई जिसका दर्द उनसे सहा नहीं गया और वह फरीदाबाद वासियों की सेवा करने के लिए पहुंच गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार फरीदाबाद की जनता उन्हें सेवा का मौका जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में फरीदाबाद मची लूट के खात्मा के लिए ही वह उत्तरप्रदेश छोडक़र फरीदाबाद आए है और उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद की जनता न्याय और अन्याय की लड़ाई में उनका साथ देगी। उन्होंने कहा कि शहर को देहात हर जगह से मिल रहे रुझानों के चलते वह पूरी तरह से आश्वस्त है कि इस बार जीत मेरी ही होगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को भयमुक्त बनाकर चहुंमुखी विकास करवाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है और वह सांसद बनते ही ऐसा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल में आम, गरीब, किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी, कर्ज के तले दब चुका है, हालात ऐसे हो गए है कि गरीब के घर दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में जनता वोट की चोट से भाजपा अहंकार को तोडऩे का काम करेगी। इस अवसर पर मौजूद भड़ाना की पुत्री एकता भड़ाना पूरी तरह से जीत के प्रति आशावान दिखी। उन्होंन कहा कि पिछले 15 दिनों में उनके द्वारा किए गए प्रचार के रिजल्ट का आज दिन है और उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरी तरह से आशा है कि उनके पिता भारी मतों से विजयी होकर इस फरीदाबाद को विकसित बनाने का काम करेंगे।ग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने आज भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने रातों रात 1करोड़ 40 लाख रुपए की पर्चियां छपवाकर उनके साथ कैश बांटकर आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया, जिसका सबूत भी उनके पास है और जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग में कर दी है। उन्होंने कहा कि इन पर्चियों पर सिंगल मतदाता का नाम लिखा हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच कर न्याय करेगा। उन्होंने कहा कि बडखल क्षेत्र के 2 नंबर सी ब्लाक में मतदान केंद्र पर खुलेआम भाजपा प्रत्याशी को वोट देने वाला फ्लैक्स लगाकर और टेबल पर कमल के निशान वाला रखकर भाजपाईयों ने खुलकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई और प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा। उन्होंने कहा कि यह तो एकमात्र मतदान केंद्र की बात है, पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में ऐसे अनेकों मतदान केंद्र थे, जिनमें सरेआम भाजपाई आचार संहिता की उल्लंघना कर देखे गए। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों में हार का डर सता रहा है इसलिए वह सत्ता का दुरुपयोग कर मतदाताओं पर दबाव बनाकर जबरदस्ती भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे क्योंकि जनता अब इनके बहकावे व डर में आने वाली नहीं है।