पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी जॉइन की । गुर्जर खेमा बोला, दल-बदलू का हाल ऐसा होंगा की न इधर के रहे न उधर के
Citymirrors.inजैसा अनुमाल लगाया जा रहा था वही हुआ। पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने यूपी विधानसभा से इस्तीफा देते हुऐं आज कांग्रेस पार्टी जॉइन कर लिया। लखनऊ में प्रियंका गांधी की मजूदगी में कांग्रेस पार्टी जॉइन की । अवतार भड़ाना यूपी की मीरापुर सीट से भाजपा विधायक थे ।इस इस्तीफे से यूपी की योगी सरकार को बडा झटका लगा है। वही कांग्रेस मजबूत हुई है। अगर बीजेपी की बात करे तो कृष्णपाल गुज्जर इसे अपना सबसे बड़ा कांटा निकलना मान रहे होंगे। भडाना के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं पिछले काफी समय से चल रही हैं यहां बता दें कि भाजपा में आने से पहले अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे तथा फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट पर 3 बार सांसद भी बन चुके हैं !
परंतु पिछले दिनों वह बीजेपी में शामिल होकर उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ने पहुंच गए और भाजपा में एमएलए बन कर मंत्री बनने की बाट जोहने लगे !परंतु भाजपा में उन्हें भाव नहीं मिला , इस कारण भडाना फिर से कांग्रेस कांग्रेस में शामिल होने के लिए छटपटाने लगे! पिछले 1 साल से तो उन्होंने फरीदाबाद आकर भाजपा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था ! वह फरीदाबाद से लोकसभा की टिकट मांगने लगे थे , परंतु उन्हें भी पता था कि गुर्जर के रहते भाजपा में उनकी दाल नहीं गलेगी ! इसलिए वह भीतर ही भीतर कांग्रेस में भी जुगाड़ कर रहे थे , लेकिन कांग्रेस भी उन्हें दल बदलू होने की वजह से घास नहीं डाल रही थी ।मगर प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद एक बार फिर भडाना ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए गोटी फिट की।