बी.एन.पब्लिक स्कूल की छात्रा संजना भट्ट व निखिल ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड व ब्रांस मैडल प्राप्त किया
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद। गढ़वाल सभा (रजि) के अध्यक्ष श्री देव सिंह गुंसाई एवं महासचिव श्री सुरेन्द्र रावत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बी.एन.पब्लिक स्कूल की छात्रा संजना भट्ट को सीबीएसई ताईक्वांडो प्रतियेागिता जो कि चंडीगढ में आयोजित हुई थी में गोल्ड मैडल व निखिल को ब्रांस मैडल लाने पर सम्मानित किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गढवाल सभा के अयक्ष ाी देव सिंह गुंसाई ने कहा कि शिक्षा व खेल एक दूसरे के पूरक है और इन दोनो को अगर बाा मेहनत व ईमानदारी से प्राप्त कर लें तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है।
इस अवसर पर महासचिव ाी सुरेद्र रावत ने कहा कि गढ़वाल सभा का मुख्य उददेश्य बी.एन.शिक्षा संस्थानो में शिक्षा ग्रहा करने वाले प्रयेक बो के भविष्य को उावल बनाना है। उहोंने कहा कि स्कूलो में शिक्षा के साथ खेलकूद सहित अय विभिन्न गतिवििायो में भी बाो को परिपक्व बनाने का पूरा पूरा प्रयास किया जा रहा है ताकि बी.एन.स्कूल का बाा कहीं भी जाये तो वह अपने आपको कम नहीं आंक पाये। ाी रावत ने कहा कि गढवाल सभा जो 50 वर्ष पुरानी संस्था है उनसे जुडे हुए कई पुराने बुजुर्गो ने भी आज इस कार्यक्रम की शौभा बढाई है जिसके लिए हम उनके आभारी है। इस अवसर पर उपस्थित गढवाल सभा के पुुराने सदस्यों द्वारा बाो को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ताइक्वांडो के कोच ाी नवीन नेगी को भी अयक्ष एवं महासचिव द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधान देव ङ्क्षसह गुंसाई, महासचिव सुरेन्द्र रावत ने सभी पुराने सदस्यों का फूलो की माला एवं उत्तराखंड की संस्कृति की प्रतीक टोनी पहनाकर सम्मानित किया।