फरीदाबाद में बाबा राम रहीम के संत्संग ग्रह को सील किया गया।
Citymirrors-news-पूरे प्रदेश में बाबा राम रहीम के संत्संग ग्रह को सील किया जा रहा है उसी के मद्देनजर फरीदाबाद में भी सीकरी स्थित आश्रम को सील कर दिया है वही पुलिस ने नाम चर्चा घर को अपने कब्जे में ले लिया है। मैन गेट को बंद कर दिया है जिसमें बाबा के दो संदेश भी लिखे हुए हैं जिसपर लिखा है नाम जपो और प्रेम करो, मौत याद रखो और मालिक से डरो। मालुम हो कि कल हाईकोर्ट ने कहा था कि बाबा के भक्त जितना नुकसान कर रहे हैं उसका खामियाजा डेरा सच्चा सौदा के आश्रमों को भुगतना पड़ेगा और इसी वजह से आज कई आश्रम कब्जे में ले लिए गए।