बडखल विधानसभा मेरा घर है। इसकी समस्या मेरे परिवार की समस्या है। विधायक बना तो घर मैं खुशहाली ला दूंगा। धर्मबीर भड़ाना
विधानसभा चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है जिसके मद्देनजर हर दिल अजीज लोगों के सुख दुख में साथ देने वाले और बड़खल विधानसभा के आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने मंगलवार को डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। और लोगों से आने वाली विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जिताने का आह्वान किया ताकि उनके हाथ मजबूत हो और वह विधानसभा में पनप रही समस्याओं के अंबार को कम करते हुए नंबर वन विधानसभा बना सके। आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने बड़खल विधानसभा के तीन नंबर के ए ब्लॉक में डोर टू डोर आम आदमी पार्टी का प्रचार किया ।
और लोगो ने मौके पर कहा कि स्थानीय सरकार की विधायक के खिलाफ लोगो में काफी रोष है लोगों ने प्रचार के दौरान धर्मवीर बढ़ाना से कहा कि हम लोग बदलाव चाहते हैं और ऐसे नेता को अपना विधायक बनाना चाहते हैं जो 24 घंटे उनकी सेवा में सबसे पहले आगे मौजूद रहे। मौके पर प्रचार करते हुए धर्मवीर बढ़ाना ने कहा कि बडकल विधानसभा की सारी समस्याओं से वह अवगत हैं और इसके निपटारे की चाबी उनके पास है आप मुझे वोट दीजिए मैं मैं आपको विकास दूंगा। मौके पर अध्यक्ष तेजवंत सिंह उर्फ बिट्टू ग्रामीण अध्यक्ष सूबेदार सत्तार जॉन अध्यक्ष सूबेदार सोहनराज एडवोकेट डीएस चावला रितु बहन नौजवान साथी हैप्पी भाई उपाध्यक्ष भाई राजू दीन भूषण भाई अमित शर्मा काली तनु मुकेश यादव नरेंद्र कुमार राजू फागना लखन कुमार सुभाष चंद्र बोस करतार सहज सहित कई लोग मौजूद रहे