लव-जेहाद मामले को लेकर गो रक्षा बजरंग ने किया प्रदर्शन।
CITYMIRRORS-NEWS-पर्वतीया कॉलोनी इलाके से एक युवती को भगा ले जाने के मामले में आरोपी युवक आमिर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गो रक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ बीके चौक पर प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन कर रहे अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि युवती को 11 मई को ले जाया गया था। यह लव-जेहाद का मामला है। हिंदू युवती को षड्यंत्र के तहत शादी का झांसा देकर ले जाया गया है।उन्होंने कहा कि वशीकरण मंत्र और ताबीजों से युवतियों को वश में किया जा रहा है। हाल ही में नूहं में भी एक बच्ची का धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था। वे इस तरह की घटनाओं की निंदा कर कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भगाकर ले जाई गई युवतियों को बेच दिया जाता है। बता दें कि लड़की को भगाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।