बाटा रेलवे ओवर ब्रिज वर्ष 2000 में जन साधारण के लिए खोला गया था।
17 वर्ष में एक बार भी मरम्मत का काम नहीं हुआ था।
CITYMIRRORS-NEWS-उपायुक्त समीरपाल सरो ने वीरवार को बाटा रेलवे ओवर ब्रिज के मरम्मत व नवीकरण के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने आर.ओ.बी. के ऊपर जाकर चल रहे मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि इस काम को समयबद्ध तरीके से एवं चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा ताकि यातायात सुगम रहे और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आये।उपायुक्त ने मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करने उपरान्त बताया कि यह रेलवे ओवर ब्रिज वर्ष 2000 में जन साधारण के लिए खोल दिया गया था। अब 17 वर्ष हो गए हैं और इस अवधि में इसकी कोई मरम्मत का काम नहीं हुआ। अब इसकी मरम्मत किया जाना जरूरी था इसलिए यह काम चरणबद्ध तरीके से पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाटा रेलवे ऊपरगामी पुल जो अम्बेडकर चैक तक जाता है। 700मीटर लम्बाई वाले इस ऊपरगामी पुल की मरम्मत के काम पर 1.35 करोड़ रूपये की राशि के व्यय का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि आवागमन बाधित भी न हो इसलिए वन साइड व्हीकल चलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस पुल में कुल 30 एक्सपैंशन ज्वाइंट विस्तार जोड़ हैं। एक साइड में 15 जबकि दूसरी साइड में भी 15 विस्तार जोड़ हैं। प्रथम चरण में 4-5 विस्तार जोड़ों की मरम्मत का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इन जोड़ों की मरम्मत पर काफी समय लगता है। इस कारण इन 4-5 विस्तार जोड़ों की मरम्मत का काम 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चूंकि बारिश का मौसम शुरू हो जायेगा इस कारण निर्माण कार्य कुछ समय के लिए बंद करना पड़ेगा ताकि जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न न हो। इसके बाद पूरे ऊपरगामी पुल के शेष बचे विस्तार जोड़ों की मरम्मत की जायेगी। यह काम 28 फरवरी 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस ऊपरगामी पुल के नीचे लगे बीयररिंग्स की भी मरम्मत की जायेगी। इन्हीं के सहारे पर पुल का पूरा बोझ सहन किया जाता है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुल की मरम्मत का कार्य पूरा करवाएं ताकि वाहनों की आवाजाही बाधित न हो। उन्होंने बताया कि 30 जून के बाद बारिश की सम्भावनाओं के मद्देनजर निर्माण/मरम्मत का कार्य रोक दिया जायेगा और इस पुल को वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जायेगा। इस मौके पर डीसीपी यातायात विरेन्द्र विज, एसडीएम बड़खल रीगन कुमार, बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राजीव अग्रवाल, एनएचएआई के मैनेजर सुरेश कुमार व धीरज सिंह, एडीबी सर्कल के कार्यकारी अभियन्ता प्रवीन चैधरी व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता राहुल सिंह उपस्थित थे।