मेट्रो में सफर का किराया बड़ा।नई दरें मंगलवार से लागू।
CITYMIRRORS-NEWS-मंगलवार से मेट्रो में सफर के लिए अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो किराए के नए स्लैब लागू करने की घोषणा की है। अगर डीएमआरसी कदम वापस नहीं खींचता है तो मेट्रो किराए में 10 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। फरीदाबाद के एस्कार्ट्स मुजेसर से बदरपुर बॉर्डर तक सफर के लिए लोगों को 40 रुपये किराया देना होगा। यह किराया रोडवेज की एसी बस का लगभग दोगुना है। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार 10 मई 2017 को मेट्रो के किराए के नए स्लैब का पहला चरण लागू किया था। इसका दूसरा चरण 10 अक्टूबर से लागू हो रहा है। इसमें कम से कम किराया 10 रुपये ही रहेगा, लेकिन अधिकतम किराया 60 रुपये हो जाएगा। इस स्लैब के अनुसार 2 किलोमीटर तक सफर करने के लिए 10 रुपये किराया देना होगा। इसी तरह 2 से 5 किलोमीटर तक 20 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर तक 30 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर तक 40 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर तक 50 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक सफर करने के लिए 60 रुपये किराया देना होगा।
फरीदाबाद से यह होगा नया स्लैब: स्टेशन, दूरी (किलोमीटर में), पुराना किराया (रुपये में), नया किराया (रुपये में)
बाटा चौक, 1.7, 10, 10
नीलम चौक अजरोंदा, 3.06, 15, 20
ओल्ड फरीदाबाद, 4.5, 15, 20
बड़खल मोड़, 5.8, 20, 30
सेक्टर-28, 7.5, 20, 30
मेवला महाराजपुर, 8.7, 20, 30
एनएचपीसी चौक, 9.7, 20, 30
सराय, 12.02, 30, 40
बदरपुर बॉर्डर, 13.1, 30, 40
कालका मंदिर, 22.06, 40, 50
नेहरू पैलेस, 22.9, 40, 50
लाजपत नगर, 26.07, 40, 50
केंद्रीय सचिवालय, 32.5, 50, 60
आइटीओ, 35.7, 50, 60
रविवार और राष्ट्रीय अवकाश को होगी छूट: नए स्लैब में रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के अवसर पर विशेष छूट का भी प्रावधान किया गया है। छूट के दौरान पहले 5 किलोमीटर तक 10 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर तक 20 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर तक 30 रुपये, 21 से 31 किलोमीटर तक 40 रुपये और 32 किलोमीटर के ऊपर तक सफर करने के लिए 50 रुपये किराया देना होगा।इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेट्रो आवागमन का बेहद स्वच्छ व अच्छा माध्यम है, लेकिन किराया बढ़ने से जेब पर जोर पड़ेगा। अब किराया इतना अधिक हो गया है कि यह यात्रियों को अखरेगा।