गौतम क्लीनिक बना बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सोलोजिस्ट क्लीनिक इन एशिया 2017
citymirrors-news- गौतम क्लीनिक प्रा.लि.के के डायरेक्टर डा. इन्द्रजीत सिंह गौतम को गोवा में इंटरनेशनल एक्ससेलेंसी अवार्ड द्वारा बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सोलोजिस्ट क्लीनिक इन एशिया 2017 से नवजा गया। यह अवार्ड गौतम क्लीनिक प्रा.लि. को 24 घण्टे ईलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मिला। डा. इन्द्रजीत सिंह गौतम ने बताया कि यह पुरस्कार गोवा के एक पांच सितारा होटल में ब्राण्ड आईकॉन रिसर्च कंपनी के द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पुरस्कार देकर नवाजा ।इस दौरान डा. इन्द्रजीत गौतम ने यह भी बताया कि उनके क्लीनिक को यह छठा अवार्ड प्राप्त हुआ है। इस से पहले उन्हें बेस्ट सेक्सोलोजिस्ट इन दिल्ली एनसीआर 2015 का पुरस्कार व मोस्ट प्रामोईसिंग सैक्सोलॉजिस्ट इन दिल्ली एनसीआर 2015 के अवार्ड ,2016 बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सुअल हेल्थ कंसल्टेशन क्लीनिक इन इंडिया का अवार्ड,दा बेस्ट सेक्सोलोजिस्ट इन एशिया अवार्ड 2017 फरवरी में नवाजा जा चूका है। उन्होंने बताया की हमारा क्लीनिक 18 वर्षो से लगातार सेक्स समस्यायों से परेशान मरीजो को बेहतर इलाज व सुझाव देने सक्षम रहा है जिस कारण यह क्लीनिक एशिया का नंबर 1 क्लीनिक बन गया है। डॉ गौतम ने बताया कि उनके संस्थान का मूल मन्त्र है कि सेक्स समस्या से परेशान व्यक्ति उनके आयुर्वेदिक इलाज व सुझाव द्वारा इन परेशानियों से मुक्त हो जाए।