कोर्ट को ठेंगा दिखा पुलिस ने तुड़वाया बीजीपी नेता का फार्म
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद के युवा भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने पूर्व महिला क्रिकेटर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा कुछ बड़े राजनेताओं के साथ मिलकर उनका फ़ार्म हाउस हड़पना चाहती हैं। पप्पी ने कहा कि अंजुम चोपड़ा ने दिल्ली के एक बड़े नेता से सांठगांठ और पुलिस से मिलकर उनका फ़ार्म तुड़वा दिया | उन्होंने कहा कि कोर्ट के स्टे के बावजूद उनका फ़ार्म हाउस तोडा गया | उन्हें किसी प्रकार का नोटिस भी जारी नहीं किया गया था | पप्पी ने कहा पुलिस ने कोर्ट का स्टे आर्डर भी देखना उचित नहीं समझा और भारी पुलिस बल के साथ प्राइवेट जीसीबी मशीन ले जाकर उनका फ़ार्म हाउस पूरी तरह तुड़वा दिया गया | उन्होंने कहा कि एसीपी शाकिर हुसैन और तहसीलदार मनमोहन ने उनका फ़ार्म जबरन तुड़वाया है और इस कार्यवाही के खिलाफ वो कोर्ट जाएंगे और शाकिर हुसैन सहित अन्य अधिकारियों को सस्पेंड करवाने के लिए कोर्ट में अपील करेंगे |
उन्होंने कहा कि मेरे फ़ार्म हाउस में मेरे स्वर्गीय पिता की समाधि थी जिसे शाकिर हुसैन ने जबरन तुड़वा दिया | उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके साथ जो कुछ भी किया है वो बिलकुल अनैतिक रूप से किया है | पप्पी ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण बल चोपड़ा ने अनंगपुर में ही वन विभाग की जमीन पर अवैध महल बना लिया है जहाँ एक ईंट तक लगाने पर रोक है वहाँ इन्होने बड़े बड़े अवैध निर्माण कर लिए हैं लेकिन चोपड़ा का अवैध निर्माण किसी भी अधिकारी को नहीं दिखाई देता है, अधिकारी जानबूझकर उस निर्माण पर आँख इसलिए बंद कर लेते हैं क्यू कि वो अवैध निर्माण पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के पिता का है और अंजुम चोपड़ा का केंद्र मंत्रालय में बड़ी जान पहचान है। पप्पी ने बताया कि 2011 में उनके पिताजी ने कृषि योग्य पंद्रह सौ गज जमीन अनंगपुर में ली थी। ये जमीन सड़क से कई फ़ीट गहरी थी इसलिए इसमें कई लाख रूपये लगे मिट्टी से सड़क के बराबर समतल करवाया और उसके बाद यहाँ बाउंड्री बनवाई गयी लेकिन इसके पहले पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण बल चोपड़ा जिनकी पास में ही पहाड़ पर जमीन है ये मामला फरीदाबाद कोर्ट में मोनिका जांगड़ा की अदालत में विचाराधीन है जिसका स्टे पप्पी के पक्ष में हुआ है। उन्होंने कहा कि फ़ार्म हाउस की बाउंड्री हो रही थी तब पूर्व क्रिकेटर के पिता कृष्ण बल चोपड़ा मौके पर मौजूद थे उन्होंने अपनी जमीन के निशान लगवाये थे वहां पिलर खड़े किये थे और मैंने उनकी एक इंच भी जमीन न छूते हुए अपनी जमीन पर बाउंड्री करवाया था लेकिन शुक्रवार सुबह अंजुम चोपड़ा की मिली भगत से पुलिस ने जबरन उसे तुड़वा दिया | पप्पी ने कहा कि कोर्ट स्टे के बावजूद फ़ार्म हाउस तोडा गया है इसलिए वो माननीय कोर्ट जायेंगे और अंजुम चोपड़ा, उसके पिता कृष्णबल चोपड़ा और एसीपी शाकिर हुसैन, तहसीलदार मनमोहन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करेंगे