भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने अवतार भड़ाना पर कसा तंज, 23 मई को पता चलेगा कौन जाएगा पाकिस्तान।
Citymirrors.in-केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के मुख्यमंत्री मनोहर को पाकिस्तान भेजने वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि 23 मई को पता चल जाएगा कि कौन हिन्दुस्तान में रहेगा और कौन पाकिस्तान जाएगा। उन्होंने कहा कि भड़ाना जैसे दलबदलुओं को 12 मई को जनता सबक सिखाने का काम करेगी है और ऐसे लोग चुनाव में वोटिंग से पहले ही अपनी हार तय मान चुके है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत 90 प्रतिशत क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर चुके है, जबकि भड़ाना मात्र 5 प्रतिशत एरिया भी कवर नहीं कर पाए, इससे साबित होता है कि लोग उनकी सभाएं तक नहीं कर रहे है। गुर्जर ने कहा कि भाजपा के पांच साल में जितना विकास हुआ है, उतना विकास 50 सालों में भी नहीं हुआ। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा देने के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समान रुप से विकास करवाकर एक नया इतिहास रचने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जनता भली भांति जान चुकी है कि केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सर्व समाज का भला कर सकती है इसलिए आगामी 12 मई को जनता जनादेश देकर एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। गुर्जर अपने चुनावी अभियान के तहत केएलजे ब्लाक, सेक्टर-77, एसआरएस सोसायटी, सेक्टर-75, विकास नगर खेड़ी रोड, मवई, हरकेश कालोनी, पल्ला पुल, वार्ड नंबर 25, बंसतपुर गांव, दुर्गा एंक्लेव सेहतपुर, ऐतमादपुर, सेक्टर-31 आदि में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने उनका फूल मालाओं से एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है, पिछले पांच सालों के दौरान सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत कार्य करते हुए समान विकास करवाया है। आज फरीदाबाद में जब एंट्री करते है तो लगता है कि यह शहर वास्तव में औद्योगिक शहर है, यहां की सडक़ें, पुल और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने निरंतर प्रयास किए है और कुछ योजनाएं आचार संहिता के चलते लंबित है, जो जल्द ही शुरु होंगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को भाजपा ने पांच सालों में एक नई पहचान दिलाने का काम किया है