भारत पेट्रोलियम की ओर से बुधवार को उज्जवला योजना के एक साल पूरे होने पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन ।
CITYMIRRORS-NEWS-भारत पेट्रोलियम की ओर से बुधवार को उज्जवला योजना के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें योजना की विस्तृत रिपोर्ट पेश की
गई। डिस्ट्रिक नोडल अधिकारी प्रीति रॉय ने बताया कि इस एक साल के दौरान एसईसीसी सर्वे के आधार पर कंपनी ने करीब 6 हजार महिलाओं को कनेक्शन बांटे है। सर्वे लिस्ट में 51 हजार लोगों को कनेक्शन देने के लिए चिन्हित किया गया था लेकिन अधिकांश लोग नहीं मिले। इसलिए कंपनी इस साल फिर लाभपात्रों को ढूंढने का प्रयास करेगी। डिस्ट्रिक नोडल अधिकारी प्रीति रॉय ने कहा कि मई 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की गई थी। केंद्र सरकार की ओर से कंपनियों को साल 2011 में किए गए सर्वे एसईसीसी ( समाजिक आर्थिक जनगणना ) की लिस्ट सौंपी गई।
इस लिहाज
में फरीदाबाद जिले में 51 हजार लाभपात्रों को चिन्हित किया गया। भारत पेट्रोलियम की ओर से सभी जरुरतमंद पात्रों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए एक साल के दौरान ग्रामीण और शहर क्षेत्रों में 200 कैंप लगाए गए। पंच सरपंचों की इसमें लिस्ट अनुसार लोगों को ढूंढने में मदद ली गई। सालभर में
6032 परिवार ऐसे मिले जिनके घरों में रसोई कनेक्शन नहीं था। इन्हें कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग 6 साल के दौरान शहर छोड़ कर जा चुके है जिस वह नहीं मिल। सभी जरुरतमंद लाभ पात्रों को एक बार ढूंढने की कोशिश की जाएगी। हालांकि जिले में 112 पर्सेंट परिवार के पास गैस कनेक्शन हैं। इस अवसर पर अदलखा गैस एजेंसी से यशपाल अदलखा, नीलम गैस इंटरप्राइजिज के डिस्ट्रीब्यूटर विश्न स्वरुप, विनोद सहित अनेक मेंबर शामिल रहे।