भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने जरूरतमंदों को वितरित की 501टोपियां।
Citymirrors.in-भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा आज लेबर चौक, सैक्टर 6, सन्त कबीर स्कूल, मुजेसर के बच्चों एवं आॅटोपिन झुग्गी के जरूरतमंदों को 501 टोपियां व सर्दी के कपड़े वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वाई०के०महेशवरी एवं श्री सुरेन्द्र बंसल द्वारा स्कूल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग, अमर बसंल छाड़िया, सुरेंद्र जग्गा, प्रदीप टिबडेवाल, संजीव शर्मा, सुनील गर्ग, अमित शाह एवं श्रीमती रमा सरना, सुनीता रानी व वन्दना दुआ ने बच्चों व बड़ों को टोपी पहना कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। शाखा सचिव प्रदीप टिबडेवाल ने बताया कि संस्कार शाखा हर महीने सामाजिक हित में जरूरतमंदों की सहायतार्थ एक कार्यक्रम अवश्य करती है।