Citymirrors.in-भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा आज “विश्व फिजियोथेरेपी दिवस” के अवसर पर “नि:शुल्क फिजियोथेरेपी जांच शिविर” का आयोजन सैक्टर 7, मार्केट स्थित फिजियोथेरेपी केन्द्र पर किया गया। इस अवसर शिविर का शुभारंभ भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा के प्रांतीय संयोजक सुरेन्द्र जग्गा, संस्कार शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग, अजय मल्होत्रा, संजीव शर्मा एवं शिविर संयोजिका रश्मि जैन, सुनीता रानी व कल्पना अग्रवाल विशेष रुप से मौजूद रहे। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप की शुरुआत की गई। प्रांतीय संयोजक सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि शाखा द्वारा आज आयोजित इस कैंप में रविवार होने के कारण लोगों की काफी भीड़ रही। वहीं शिविर में वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ गुरमीत सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ टीकम सोरौत, डॉ अभिलाषा एवं उनकी पूरी टीम द्वारा 118 मरीजों की जांच की गई। ये अपने आप में शाखा के लिए बड़ी बात है। भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा का मुख्य उद्देश्य केवल लोगों को स्वास्थ्य रखना है। इस मौके पर कई लोगों को एक्सरसाइज करने का अभ्यास भी करवाया गया।