भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा सैक्टर-2 में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजान हुआ।
CITYMIRR0RS-NEWS- पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा आज सैक्टर-2 में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री मूल चंद शर्मा (विधायक, बल्लबगढ़),श्री अमन गोयल (युवा नेता, भारतीय जनता पार्टी) एवं श्री दीपक यादव (पार्षद, वार्ड नं.36) द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर पौधारोपण किया।
संस्कार शाखा के पदाधिकारियों अमर बंसल छाड़िया, महेंद्र सराफ, सुरेन्द्र जग्गा, अनिल गर्ग, संजीव शर्मा, प्रदीप टिबड़ेवाल, अजय मल्होत्रा, अनिल अरोड़ा, संजीव अग्रवाल एवं एमेजिंग राज विला हाऊसिंग सोसाइटी के पदाधिकारी अजय शर्मा,रमन सूद एवं डॉ०एन०डी०तिवारी ने आज के कार्यक्रम के अतिथियों का फूलमाला एवं पट्टिका से स्वागत किया। शाखा की महिला कल्पना अग्रवाल, संघमित्रा कौशिक, रश्मि जैन, अंजलि शर्मा, सुनीता रानी, विनीता गुप्ता,रमा सरना एवं निधी जैन ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान किया।
बल्लबगढ़ के विधायक श्री मूल चंद शर्मा ने वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि सावन के महीने में पेड़ लगाना बहुत ही पुण्य का काम है एवं सै०2के इस पार्क की चारदीवारी करवा कर इसे बल्लभगढ़ का सबसे सुंदर पार्क बनाने का प्रयास करेंगे।
संस्कार शाखा एवं एमेजिंग राज विला सोसाइटी द्वारा आज 10से 15फीट तक के बड़े बड़े 150 पेड़ लगाए गए, जिसमें राजीव गुप्ता,नरेश यादव, अजय मितल,ओम प्रकाश जोशी, संदीप मितल, रमन सूद, अनिल मितल, विष्णु मितल, अजय शर्मा, डॉ०गज राज , सुनील मंगला एवं डॉ०एन.डी.तिवारी का मुख्य योगदान रहा। संस्कार शाखा के सदस्यों एवं हाऊसिंग सोसाइटी,सै०2 के निवासियों ने संकल्प लिया कि वे सभी पेड़ों की बराबर देखभाल करेंगे एवं इन्हें पाल-पोस कर पेड़ बनाएंगे।