भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर परिषद् का राष्ट्रीय कार्यक्रम ” गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
CITYMIRR0RS-NEWS- भारत विकास परिषद्, संस्कार शखा द्वारा ठारूराम आर्य कन्या विद्यालय, बल्लबगढ़ एवं संत कबीर गीता विद्या मंदिर, मुजेसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया। संस्कार शाखा की महिला संयोजिका कल्पना अग्रवाल, वन्दना दुआ, संघमित्रा कौशिक, रश्मि जैन, रमा सरना एवं सुनीता रानी ने दोनों स्कूलों में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग,अमर बंसल छाड़िया, महेंद्र सराफ, सुरेन्द्र जग्गा, प्रदीप टिबड़ेवाल, अजय मल्होत्रा, संजीव शर्मा, कैलाश शर्मा व सुभाष अग्रवाल द्वारा दोनों स्कूलों के 15 शिक्षकों व 40 मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शाखा संरक्षक अमर बंसल छाड़िया ने बच्चों को भारत विकास परिषद् के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रांतीय संस्कार संयोजक सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि यह कार्यक्रम परिषद् का राष्ट्रीय कार्यक्रम है एवं आज गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम फरीदाबाद शहर की 5 शाखाओं द्वारा 7 स्कूलों में मनाया गया, जिसमें शहर के लगभग 50 शिक्षकों व 125 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।