भारत विकास परिषद्, फरीदाबाद शाखा ने मनाया नवसंवत एवं दायित्व ग्रहण समारोह
citymirrors-news-भारत विकास परिषद्, फरीदाबाद शाखा ने स्थानीय हुड़ा कन्वेंशन सैंटर,सैक्टर-12 में नवसंवत एवं दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया। वर्ष 2017-18 के लिए अशोक गोयल शाखा अध्यक्ष, डॉ0 सुनील गर्ग शाखा सचिव एवं सीए. सुधीर चौधरी ने शाखा कोषाध्यक्ष के पद के लिए शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर आनन्द मोहन शरण (प्रधान सचिव, शहरी एवं निकाय विभाग, हरियाणा सरकार, प्रधान आवास आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इसके अलावा मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा,महापौर सुमन बाला,पार्षद धनेश अदलक्खा भी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में नितिन अग्रवाल (आईआरएस), विनीत कथूरिया (सचिव, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी), राजीव गोयल (संयोजक – दधीचि देहदान समिति), एस.एन. बंसल (प्रान्तीय अध्यक्ष – भा.वि.प. हरि.द.प्रा), अनिल मोहन मंगला (प्रान्तीय महासचिव – भा.वि.प. हरि.द.प्रा.) अरूण सर्राफ (प्रान्तीय कोषाध्यक्ष – भा.वि.प. हरि.द.प्रा.) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगेन्द्र मदान जी (क्षेत्रीय मंत्री – संस्कार प्रकल्प भा.वि.प.) ने की। मुख्य वक्ता गंगा शंकर मिश्र (सह प्रान्त बौद्धिक प्रमुख, रा.स्व.से. संघ) रहे। इस अवसर पर हरियाणा प्रोगेसिव स्कूल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एस. एस. गुसांई, सचिव सुरेश चन्द्र गुप्ता भी उपस्थित रहे। राकेश त्यागी (विभाग कार्यवाह रा.स्व.से. संघ) की उपस्थिति भी प्रार्थनीय रही।
इस मौके पर आनन्द मोहन शरण ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यो की वो दिल से प्रशंसा करते है। उन्होनें कहा कि भारत विकास परिषद लोगों में देशप्रेम की अलख जगाने के साथ साथ लोगों को एक सूत्र में पिरोने का भी काम कर रहा है। इस अवसर पर श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यो की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है क्योकि यह शाखा समाज को स्वच्छ बनाने में महत्वूपर्ण भूमिका निभा रही है।
इस मौके पर महापौर समुन बाला ने कहा कि भारतीय समाज में भारत विकास परिषद का एक नाम है क्योकि यह शाखा लोगों को भाईचारा और प्रेम से रहना सिखाती है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् परिवार के बच्चों ने बहुत ही सुन्दर सांस्कृकि कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसकी सभी ने भ्ूारी-भूरी प्रशंसा की। श्रीमती अंजु मुंजाल द्वारा प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भा.वि.प की सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं फ रीदाबाद के गणमान्य व्यक्ति भी सपरिवार सम्मिलित हुए। सर्वश्री राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल, सोहन लाल अग्रवाल, सी.ए. दिनेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, वी.के. गुप्ता इत्यादि मौजूद थे। परिषद् परिवारों से मातृशक्ति सर्वश्रीमती मीना अग्रवाल, अलका गोयल, सीमा सर्राफ, कविता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, नीरजा बंसल इत्यादि की भी भागीदारी रही।