भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज ।
Citymirrors.in-भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा आज हरियाली तीज का त्यौहार अग्रवाल सेवा सदन,सै०,11में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिमा मोहंती (उपाध्यक्ष, स्लैज़ हैमर फाउंडेशन), डॉ निष्ठा गुप्ता, डॉ दीपा बरेजा, डॉ अर्चना जैन, श्रीमती मनीषा मितल,सोनी अग्रवाल, नेहा गर्ग,रीना गोयल व पुनीता गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
हरियाणा दक्षिण प्रान्त के अध्यक्ष शमशेर प्रकाश गोयल एवं कोषाध्यक्ष राम चरण सिंगला जी ने रोहतक से पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
संस्कार शाखा की महिला संयोजिका रमा सरना, कार्यक्रम संयोजिका विनीता गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, रश्मि जैन, नुपुर बंसल, ज्योति गर्ग, सोनिया मल्होत्रा, शालिनी गुप्ता, मंजू सराफ, नीरज जग्गा, वन्दना दुआ, सीमा मंगला, सुनीता रानी ,काजल अरोड़ा एवं शालू शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
संस्कार शाखा की महिलाओं ने निर्देशिका महक मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ग्रुप नृत्य व सदस्यों के युगल नृत्य ने पूरे सभागार का मन मोह लिया।
बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रीत ने प्रथम व अर्वित मक्कड़ ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया। शाखा द्वारा संचालित संत कबीर विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने पुलवामा अटैक पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। शाखा के सदस्यों द्वारा जल संरक्षण व प्रकृति की सुरक्षा पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि प्रतिमा मोहंती ने कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्य परिवारों को हरियाली तीज़ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी व शाखा के समाज सेवा एवं संस्कार के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।आज के तीज़ के कार्यक्रम में शाखा द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व खाना व्यर्थ न करने पर पूरा जोर दिया।
तीज़ के कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिलाओं के साथ साथ शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग,अमर बंसल छाड़िया,अजय मल्होत्रा, अनूप गुप्ता, महेंद्र सराफ, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग,अमर खान, नीलेश मंगल व ने पूरा सहयोग प्रदान किया।