भारत विकास परिषद एनआईटी शाखा फरीदाबाद ने किया पौधरोपण।
Citymirrors.in-भारत विकास परिषद एनआईटी शाखा फरीदाबाद द्वारा शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन अरावली हाइट्स सेक्टर 21c पार्ट 3 में हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद एनआईटी शाखा के प्रधान एनके गुप्ता ,सचिव आनंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, आरके गुप्ता, विशन खंडेलवाल, सुशील गुप्ता गोपाल बोस ,मिस्टर पुंडीर ,महेंद्र सिंह शिव रावत, सीमा शर्मा, राजेश गुप्ता, आनंद कुमार, माला गुप्ता ,मंजू व विजय सहित कई लोगों ने 50 से अधिक पौधे लगाएं। जिसमें पीपल बड़, शहतूत, नीम, बरगद, सांगवान बेत, सहित कई फलदार पौधे लगाए । इस मौके पर भारत विकास परिषद एनआईटी शाखा के प्रधान एनके गुप्ता ने सभी मेंबरों के सामने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मानसून के समय पौधारोपण करना सबसे उत्तम समय है और जब फरीदाबाद शहर का प्रदूषण सबसे जहरीला हो चुका है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधारोपण करना शहर की आवो हवा को साफ बनाए रखने के लिए अति उत्तम है यहां हमने जो पौधे लगाए हैं सिर्फ उनको आज लगाकर छोड़ना नहीं है ।बल्कि उनकी देखभाल भी करनी है। प्रधान एनके गुप्ता ने बताया कि पौधारोपण लगाने का अभियान चलता रहेगा । इस मौके पर आरके गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है। वातावरण को दूषित होने से पौधों की अहम भूमिका होती है। परंतु बीते कुछ समय से जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है। उससे वातावरण दूषित हुआ है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। अधिक वन क्षेत्र होगा तो बरसात भी अधिक होगी। जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है।