भारतीय जनता पार्टी ने प. दीनदयाल अल्पकालिन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का किया आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS- सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में भारतीय जनता पार्टी का प. दीनदयाल अल्पकालिन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, गार्गी कक्कड, प्रदेश सचिव, प्रभारी एवं चेयरमैन खाद्वी ग्रामोधोग विकास बोर्ड हरियाणा, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री सोहनपाल छौकर और जिला सचिव मदन पुजारा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प. दीन दयाल उपाध्यक्ष और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जविल कर एवं वंदे मातरम के साथ आरंभ हुआ। वर्ग के आरंभ में जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने वर्ग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प. दीनदयाल के जीवन और विचारों को समाज तक ले जाना भाजपा संगठन का विस्तार, विचार का प्रचार एवं भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाना शताब्दी वर्ष का उददेश्य है। इस उददेश्य को पूरा करने के लिए विस्तारकों ने जन जन तक जाना है। दूसरे सत्र में जिला महामंत्री सोहनपाल छौकर ने विस्तारक की संकल्पना के बारे में विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विस्तार की हमारी दृष्टि है कि भारतीय जनता पार्टी भगौलिक दृष्टि से सभी क्षेत्रों के अंदर प्रत्येक विधानसभा में हर बूथ पर जाये। तृतीय सत्र में संदीप जोशी ने अल्पकालिक विस्तारको के लिए कर्णीय कार्यो पर प्रकाश डाला। वहीं जिला सचिव मदन पुजारा इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को कहा कि विस्तारकों को संगठनात्मक, समाज सम्पर्क और सरकार की सामान्य योजनाओ की जानकारी अन्तिम छोर तक जन सामान्य तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के छह प्रमुख कार्यक्रमों, स्थापना दिवस, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, प. दीन दयाल उपाध्यक्ष जयंती, डा. मंगल सैन जयंती, डा. भीमराव अम्बेडकर परिनिर्माण दिवस और प. दीन दयाल उपाध्यक्ष के बलिदान दिवस के बारे में लोगों को बताना है। अन्तिम सत्र में हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने हरियाणा सरकार और केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अंत में मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने आए हुए सभी बीजेपी कार्यकर्तओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।