जिला भाजपा ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुलवामा शहीदों को किया नमन
Citymirrors.in-जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध मेें आज जिला भाजपा द्वारा बी.के. चौक पर आतंकवाद के विरोध में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेताओं ने सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा व चेयरमैन अजय गौड़ ने संयुक्त रुप से इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की आत्मा पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले से आज हर भारतवासी के दिल में आक्रोश पनप रहा है और वह आतंकवाद व आतंकवाद को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि हमारे शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी और इस हमले का माकूल जवाब आतंकवादियों के साथ-साथ पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि एक और बड़ी कार्यवाही करके पड़ोसी मुल्क को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। भाजपा नेताओं शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। इस श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों में इतना रोष देखा गया कि उन्होंने इस दौरान जहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना रोष जताया वहीं भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाकर सेना का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर मुख्य रुप से हरियाणा लेबरफेड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरा तोमर, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी, उपाध्यक्ष प्रवीन जोशी, महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी उपमहापौर मनमोहन गर्ग, जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, उपाध्यक्ष मूलचंद मित्तल, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना पाण्डे, भाजपा नेता यशवीर डागर, पार्षद बीर सिंह नैन, मनोज नासवा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती आशा हुड्डा, गीता रैक्सवाल, ओमप्रकाश रेक्सवाल, अमित आहुजा, भाजपा प्रवक्ता रेनू भाटिया, हरेंद्र भड़ाना, अमित मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, प्रमोद गिल, अंजू भड़ाना, रीटा सिंह, अश्विनी त्रिखा एडवोकेट, दिनेश भाटिया, सुखबीर मलेरना, विक्रम अरुआ, मानसिंह, मनोज बालियान, मनोज भाटी, सुरेश पाठक, बन्नूवाल बिरादरी गुलशन भाटिया, सोहनसिंह भाटिया, भाटिया सेवक समाज, सामाजिक संस्थाओं से मंजीत सिंह, बहादुर सिहं सब्बरवाल, बिज्जू खालसा, आदर्श कपूर, कमल खत्री, मोहनलाल अरोड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, राजकुमार वोहरा, अभिनव जैन, दीपक मोहन सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।