जब धुर विरोधी कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल ने मिलाया हाथ। कार्यकर्ताओं ने जमकर लगायें मोदी के नारे।
Citymirrors.in-भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का नामांकन दाखिल करवाने फरीदाबाद पहुंचे। इस दौरान सेक्टर-12 स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर कृष्णपाल गुर्जर के धुर विरोधी उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी नज़र आये । नामांकन करने के बाद मीडिया के सामने राष्टीय महामंत्री अनिल जैन ने कृष्णपाल गुजर और पीछे की और खड़े विपुल गोयल का हाथ उठवाकर मीडिया के सामने एकजुटता का उदहारण देना चाहा। और बोले सभी एक दूसरे का हाथ पकड़ लो। लेकिन जब मीडिया ने कृष्णपाल गुर्जर और विपुल के हाथ मिलवाने की बात की तो सभी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी की जय के नारे लगाये। एक दूसरे के धुर विरोधी कृष्णपाल और विपुल गोयल समय की जरूरत देखते हुए एक दूसरे से हाथ ही नही
मिलाया ।बल्कि खुल कर हस्ते भी दिखे। यह देखते ही कार्यकर्ताओं ने कृष्णपाल गुजर जिंदाबाद के जमकर नारे लगाएं । इस मौके पर सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, केहर सिंह रावत, चेयरमैन अजय गौड़,धनेश अदलक्खा, मुख्य रुप से मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन ने कहा कि हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटों पर भाजपा विजयी परचम लहराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली में कृष्णपाल गुर्जर की हरियाणा में सबसे बड़ी जीत थी और इस बार देश की सबसे बड़ी जीत होगी और वह पहले के भी ज्यादा मार्जिन से चुनाव जितेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आठ राज्यों का दौरा किया है और उससे प्रतीत हुआ है कि पिछली बार भाजपा 282 से ज्यादा सीटें लेकर आई थी और इस बार एनडीए 350 का आंकड़ा पार करेगा।