भाजपा ने केंद्र व प्रदेश के लोकप्रिय योजनाओं को जनता को लाभ पहुंचाने के लिए विधायकों, मंत्री, डिप्टी मेयर की लगाई डियूटी।
CITYMIRR0RS-NEWS- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने आज फरीदाबाद जिले के सभी बीस मण्डलों में प्रदेश स्तरीय मण्डलों में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाईं हैं,यह कार्यकर्ता अपने -अपने मंडलों में निरंतर प्रवास करके मंडलाध्यक्ष एंव मंडल प्रभारियों के साथ मिलकर योजना बना कर प्रत्येक बूथ पर एक मजबूत टीम का गठन करेंगें। जो केंद्र एंव प्रदेशकी जनप्रिय योजनाओं को लोगों तक पहुंचने एंव उन योजनाओं को जनता का लाभ मिले इसके लिए कार्य करेंगें। प्रदेश स्तरीय मंडल प्रवासी कार्यकर्ता मण्डलानुसार निम्लिखित हैं :-
1 .खेड़ी गांव , देवेंद्र चौधरी,2 . तिगांव , राजेश नागर, सराय , 3 . अजय गौड़, 4 . सेहतपुर, नीरज गौड़ व अमित मिश्रा, 5 . फतेहपुर, नयनपाल रावत, 6, सीकरी,विनोद कुमार , 7. एनएच, संदीप जोशी, 8 . बड़खल , विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, 9 . बल्लभगढ़, मूलचंद शर्मा , 10 . आदर्श नगर , गोपाल शर्मा, 11. मुजेसर, रेनू भाटिया, 12 . जवाहर कालोनी , चुनाव लड़ चुके यशवीर डागर, 13 . डबुआ कालोनी , प्रवक्ता राजीव जेटली, 14 . ओल्ड फरीदाबाद , विधायक व हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल, 15 . सीही, नीरा तोमर , 16 . अजरौंदा मंडल , नरेंद्र गुप्ता , 17 नंगला , हुकुम सिंह भाटी, 18 . मेवला, सुरेंद्र तेवतिया, 19. पाली, सुरेंद्र जांगड़ा , 20 . छांयसा , सोहनपाल छोंककर को जिम्मेदारी सौपी गई हैं।