Citymirrors.in-केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को आज उस समय बड़ी ताकत मिल गई, जब सेक्टर-21ए आरडब्लूयए के बैनर तले सेक्टर के सभी लोगों ने बीजेपी में अपनी आस्था दिखाते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर जी को समर्थन देने का वादा किया। वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करने प्रण लिया। चुनावी प्रचार के बीच सेक्टर-21ए आरडब्लूयए के प्रधान अशोक नेहरा के निवास स्थान पर पहुंचे मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर और साथ में स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा को जोरदार स्वागत किया गया। वहीं भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी केजय के नारे लगे। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों ही खराब है यही कारण है कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा सत्तासीन रहने के बाद भी कांग्रेस देश को खुशहाली की राह पर नहीं ला सकी, जबकि भाजपा के पांच सालों में देश व प्रदेश ने विकास की नई बुलंदियों को छूआ और नए-नए कीर्तिमान स्थापित करके विश्व में एक मजबूत शक्ति के रुप में अपने को स्थापित किया। इस मौके पर सेक्टर-21ए आरडब्लूयए के प्रधान अशोक नेहरा ने कहा कि आज देश का नाम विदेशों में बड़े ही मान सम्मान से लिया जाता है।
देश का रुतबा काफी बड़ा है। प्रधान अशोक नेहरा ने कहा कीे देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए । इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट गुरेंद्र चोपड़ा, जनरल सक्रेटरी अजय लाल मलिक ,पेर्टन
ब्रिगेडियर एनएन माथुर, सतीश गोसाई अादि कई गर्वनिंग कमिटी के मेंबर्स
मोैजूद रहे।