उत्तराखण्ड समाज बीजेपी के साथ , एनआईटी में गढ़वाल सभा ने किया चुनावी सभा। लगे मोदी जमकर नारे।
Citymirrors.in_भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी किशन पाल गुर्जर का सुरेन्द्र रावत गढवाल सभा फरीदाबाद द्वारा वार्ड नम्बर 8 में आयोजित जनसभा में भाजपा गत किया। इस मौके र मुख्य रू से नगेन्द्र भडाना, सतीश फागना, वीर सिंह नैन, भगवान सिंह, सुरेन्द्र गोयल, महावीर मित्ततल, राहुल तिवारी, सुदेश राणा , चन्द्रभान गुप्ता, राज त्यागी, दी क भाटी, सुनील गुंसाई, दमा नेगी सहित सैकडो की तादात में उ स्थितजनो ने श्री गूर्जर का हाथ उठाकर अभिवादन किया और जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर र श्री गूर्जर ने कहा कि भारत में सभी धर्मो के लोग आ स में मिलजुल कर रहते है उन्होंने कहा कि गढवाल सभा भी अ ने आ में एक मजबूत स्तम्भ के रू में उत्तराखंड वासियो के लिए खड़ी है। उन्होंने कहा कि हर समाज को इसी तरह एकजुट होकर अ ने समाज को आगे लाने का ्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता ार्टी का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास और इसी रि ाटी र चलते हुए भाज ा ने ांच वर्ष ूरे किये है और जनता आज भी भाज ा को दिलोजान से चाहती है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता ार्टी विकास का दूसरा नाम है। जबसे भाज ा ने सत्ता संभाली है भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी ूरी तरह से समाप्त से होते चले गये है। आज हर व्यक्ति को ईमानदारी से कार्य करने के लिए कहना नहीं डता वह करता है क्योकि उसे ता है कि भाज ा राज में बेईमानी नहीं चलेगी।
इस अवसर र आयोजक सुरेन्द्र रावत ने कहा कि श्री गूर्जर को इस बार हले से भी ज्यादा मतो से विजयी बनाकर लोकसभा में हुंचाना है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे सांसद श्री गूर्जर है जिनके नेतृत्व में फरीदाबाद दिनो दिन उन्नती कर रहा है। उन्होंने कहा कि गूर्जर ने सदैव फरीदाबाद को ्राथमिकता देते हुए इसे बुलंदियों र रखा है। आज हमारे फरीदाबाद को उसका खोया हुआ गौरव ्राप्त हुआ है। सुरेन्द्र रावत ने कहा कि ्रत्येक समाज श्री गूर्जर को भारी मतों से विजयी बनायेगा