जनता हमारे साथ, परंतु अति आत्मविश्वास से बचें कार्यकर्ता । डा. अनिल जैन
भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद जिले की सभी विधानसभाओं की संगठनात्मक बैठक सैक्टर-11 स्थित मिलन वाटिका में डा. अनिल जैन, राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद एवं प्रभारी हरियाणा प्रदेश व श्री सुरेश भट्ट प्रदेश संगठन महामंत्री ने ली। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की, जिसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल, जिला प्रभारी एवं चेयरमैन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्रीमती गार्गी कक्कड़, विधायक मूलचंद शर्मा, श्रीमती सीमा त्रिखा, टेकचंद शर्मा, नगेन्द्र भड़ाना, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा तौमर, प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह व प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिला के सभी पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष और पालक मौजूद रहे। बैठक का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में फरीदाबाद, बल्लभगढ़ एवं पृथला और दूसरे चरण में तिगांव, बडख़ल एवं एनआईटी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डा. अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता, अमित शाह जी की रणनीति और संगठन की मजबूती से हमने लोकसभा में अभूतपूर्व विजय प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि चुनाव की रणभेदी हरियाणा में बज चुकी है। जनता हमारे साथ खड़ी है, परंतु हमें अति आत्मविश्वास से बचना चाहिए। आज माहौल बम-बम है, देश का वातावरण अच्छा है और प्रदेश का वातावरण जब से हरियाणा बना है, तब से अब तक की जितनी भी सरकारें हैं, उनकी तुलना की जाए तो मनोहरलाल जी की सरकार में सबसे अच्छा माहौल प्रदेश का रहा है। जिसका कारण मनोहर लाल की जी जन कल्याणकारी नीतियां और पं. दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को सार्थक करते हुए अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति जिसमें गरीब, दलित, पिछड़े, शोषित वर्ग के लोगों तक लाभ पहुंचाना है। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डा. अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को 135 योजनाएं दी, जिसमें सिर्फ 95 प्रतिशत योजनाएं गरीब, शोषित एवं पिछड़े वर्ग के लिए थी और इसी से प्रधानमंत्री जी ने अपनी विचारधारा को प्रतिपादित करके दिखाया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र भाई ने 2014 में संसद भवन में सेंटर हॉल की सीढिय़ों को नमन करते हुए कहा था कि पार्टी मेरी मां है और मां पर कोई कृपा नहीं कर सकता। इसको सजाया जाता है, संवारा जाता है और राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि है। आज उन्होंने यह सार्थक कर दिखाया है। इस बार जो संसद का सत्र चला वो कई मायने में ऐतिहासिक रहा। सबसे लंबे समय तक कार्य हुआ और सबसे महत्वपूर्ण विधेयक इसमें पारित हुए। जिसमें 3 तलाक और धारा 37० एवं 35ए की समाप्ति जोकि हमारे ऊपर एक कलंक का टीका था, वो प्रधानमंत्री जी की दृढ निश्चय शक्ति और अमित भाई की रणनीति के कारण उसको साफ करने में कामयाब हुए। देश का प्रत्येक नागरिक आज अपने आपको मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। डा. अनिल जैन ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हरियाणा में भी पार्टी की लोकप्रियता का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊपर जा रहा है, जिसका परिणाम है कि सभी दलों से प्रमुख नेता भारतीय जनता पार्टी में आने को आतुर हैुं और बिना शर्त के मोदी जी एवं मनोहरलाल जी की नीतियों एवं कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक सीट पर 20-25 उम्मीदवार पार्टी का टिकट मांग रहे हैं और सभी पार्टी के सक्षम, कर्मठ एवं लोकप्रिय कार्यकर्ता हैं। परंतु टिकट किसी एक ही उम्मीदवार को मिलेगा, जिसको हमारी केन्द्रीय चुनाव समिति सक्षम मानेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि आपका उम्मीदवार कौन है, सभी ने एक सुर में तेज ध्वनि में कहा कि हमारा उम्मीदवार कमल का फूल है। हमारी केन्द्रीय चुनाव समिति प्रधानमंत्री जी व अमित शाह जी के मार्गदर्शन में जिस किसी को भी हमारे बीच उम्मीदवार बनाकर भेजेगी, वही हमारा उम्मीदवार होगा और हम सब मिलकर कमल के फूल के लिए काम करेंगे तथा भाजपा के 75 पार के नारे को सार्थक करेंगे। डा. जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 8 सितम्बर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की जन आशीर्वाद यात्रा, जोकि 18 अगस्त को शुरू हुई थी, रोहतक में समाप्त होगी। इसी दिन देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महा सम्मेलन में पन्ना प्रमुखों को सम्बोधित करेंगे। जिसमें सभी विधानसभाओं, बूथ स्तर पर लाखों की संख्या में पन्ना प्रमुख शामिल होंगे। डा. जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूर्णत: समर्पित, अनुशासित और संगठित कार्यकर्ता है। इन्हीं कार्यकर्ताओं के बलबूते पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी के आशीर्वाद से 75 से अधिक सीटें जीतकर प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में पुन: सरकार बनाने जा रही है, यह मैं पूर्ण विश्वास से कह सकता हूं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुरेश भट्ट ने हर विधानसभा क्षेत्र के मंडल कार्यकर्ताओं का सत्यापन किया और कहा कि अबकी बार 75 पार के नारे के लिए हर कार्यकर्ता को काम करना होगा और हर घर में जाकर लोगों से जनसम्पर्क करना अति आवश्यक है। सुरेश भट्ट ने बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ताओं की रिपोर्टिंग ली। सभी बूथाुें पर हमारी कमेटियां गठित हैं। उन्होंने अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मंडल वाइज कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट ली और आगामी चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। श्री भट्ट ने कहा कि हमारा संगठन काफी मजबूत है, मगर हमें अभी और कार्य करने की आवश्यकता है। भट्ट ने बताया कि 1 सितम्बर से लेकर 3 सितम्बर तक सभी कार्यकर्ताओंं, जिसमें मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पन्ना प्रमुखों का पंजीकरण करेंगे और उनके साथ सेल्फी लेकर ‘सैल्फी विद पन्ना प्रमुख’ कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी के पोर्टल पर हैशटैग करेंगे। श्री भट्ट ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब चुनाव में समय नहीं बचा है, अत: सभी कार्यकर्ता पूरे तन-मन से पार्टी की नीतियों, कार्यों को जनता के बीच में जाकर उनका प्रचार करें। संगठन महामंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन देश की सभी पार्टियों में सबसे मजबूत संगठन है। इस संगठन के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 75 पार के नारे को सार्थक करते हुए भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रदेश की जनता ने पुन: मनोहरलाल जी की सरकार बनाने का मन बना लिया है, जिसका प्रमाण मुख्यमंत्री जी की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहा लोगों का भारी समर्थन और प्यार है।