फ़रीदाबाद भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के ज़िला सह संयोजकों की नियुक्ति
CITYMIRRoRS-NEWS- भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के ज़िला सह संयोजकों की नियुक्ति आज फ़रीदाबाद भाजपा ज़िला कार्यालय में ज़िला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक राजन मुथरेजा ने ज़िला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा व मूलचंद मित्तल की उपस्थिति में रजत जयसवाल,अजय कुमार डूडेजा,ईश डूरेजा व पुनीत मंगला को ज़िला सह संयोजक(व्यवसायिक प्रकोष्ठ)भाजपा फ़रीदाबाद का नियुक्ति पत्र सौंपकर उन्हें ज़िम्मेवारी दी तथा ज़िला सह संयोजक ने भाजपा को मज़बूत करने व लोगों के बीच जाकर पार्टी की रीति-नीति पहुँचाने आह्वान किया।