भाजपा राज में सुरक्षित नहीं है बेटियां : बलजीत कौशिक
Citymirrors.in-4 दिन पूर्व घर से स्कूल के लिए निकली 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। लडक़ी के लापता होने से उसके परिजन खासे चिंतित है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी बेटी को जल्द से जल्द खोजने की मांग की है। इसी कड़ी में बुधवार को पीडि़त परिवार ने सेक्टर-9 में फरीदाबाद के पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद कौशिक व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया, जिस पर बलजीत कौशिक के नेतृत्व में पीडि़त परिवार ने पुलिस कमिश्रर संजय कुमार से मिलकर इस मामले की जांच क्राईम ब्रांच को सौंपने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें शक है कि उनकी लडक़ी को अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है, इस पर पुलिस कमिश्रर संजय कुमार ने फोन करके संबंधित थाने के एसएचओ को इस मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए। बलजीत कौशिक ने कहा कि आज शहर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई। न तो बेटे सुरक्षित है और न ही बेटियां, भाजपा सरकार में अपराधियों के हौंसले पूरी तरह से बुलंद है। उन्होंने कहा कि नाबालिग लडक़ी को गायब हुए 4 दिन हो गए परंतु पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई, यह पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, जबकि दूसरी ओर बेटियों से संबंधित मामलों में कोई कार्यवाही नहीं की जाती। इस मामले में भी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पुलिस ने गायब हुई लडक़ी का सुराग नहीं लगाया तो कांग्रेस इस मामले को लेकर बड़ा धरना-प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि इंद्रा काम्पलैक्स फरीदाबाद निवासी धीरज पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि उसकी बहन 15 वर्षीय सलोनी गत 17 अगस्त को घर से स्कूल के लिए गई थी परंतु स्कूल से वापिस नहीं लौटी। उन्होंने उसे हर जगह तलाशा परंतु उसका सुराग नहीं लगा। इस बाबत उन्होंने खेड़ी पुल पुलिस थाने में मुकदमा नंबर 0240 दर्ज करवाया है परंतु अभी तक पुलिस लडक़ी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इस मौके पर निशा देवी, अनिल कुमार, रुपा देवी, आशुतोष तिवारी, सीमा सिंह, नवीन सिंह, सुधा सिंह, प्रमोद सिंह, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, सूरजमल, सीमा सिंह, ममता, नवीन सिंह, एके सिंह, रमा सिंह, रिंकू मिश्रा, अजित मिश्रा, बबीता ठाकुर, रंधीर ठाकुर, रेनू झा, सुनील झा, पुष्पा देवी, विरेदं्र शाह, अनिशा खान सहित अनेकों लोग मौजूद थे।