भाजपा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अवतार की बहन के बीच नोक-झोंक
Citymirrors.in-चुनावों में प्रत्याशियों के बीच आपसी झगड़े तथा मारपीट की खबरें तो सामने आती ही रहती हैं , परंतु रविवार को मतदान वाले दिन भाजपा विधायक सीमा त्रिखा तथा कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना की बहन दया भड़ाना के बीच सीधी टक्कर हो गई ! दोनों के बीच काफी देर तक झड़प होती रही ! बाद में वहां मौजूद लोगों ने दोनों के बीच हस्तक्षेप कर विवाद को निपटाया ! जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक सीमा त्रिखा पार्टी प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभाले हुए हैं ! इसी के अंतर्गत मतदान के दिन सीमा त्रिखा अपनी पूरी टीम के साथ सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रही थी ! उसी दौरान एनआईटी नंबर 2 में बी एन पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र पर उनका टकराव कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना की बहन दया भड़ाना से हो गया !दोनों के बीच तीखी झड़प हुई ! दया बढ़ाना का आरोप था कि मतदान केंद्र के आसपास भाजपा प्रत्याशी के फोटो लगे बैनर होर्डिंग लगे हुए हैं जिससे मतदाता को प्रभावित किया जा रहा है ! इसी बात को लेकर जब उनका मतदान केंद्र पर सीमा त्रिखा से सामना हुआ तो वह बिफर पड़ी और सीमा त्रिखा से गरमा गरमी करने लगी ! वहीं सीमा त्रिखा का आरोप था कि भड़ाना समर्थकों ने भाजपा के बूथ पर जाकर उनकी प्रचार सामग्री फेंक दी ! यही नहीं बल्कि भडाना परिवार तथा उनके समर्थकों को सीमा त्रिखा की सक्रियता पर भी नाराजगी थी ! जैसे ही दोनों का उपरोक्त बूथ पर आमना सामना हुआ तो दया भड़ाना उनसे खुंदक खाते हुए तीखी टिप्पणी करने लगी ! सीमा त्रिखा ने भी उन्हें पूरा जवाब दिया ! नौबत यहां तक आ गई कि दया भड़ाना ने महिला विधायक को थप्पड़ दिखाने का प्रयास किया , वहीं सीमा त्रिखा ने भी उन्हें उंगली दिखा कर जवाब दिया ! दोनों के बीच अभी बात बढ़ती, उसे पहले ही बूथ पर मौजूद अवतार भड़ाना की पत्नी ममता भडाना ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत करवाया ! इस तरह से भडाना की बहन तथा भाजपा प्रत्याशी की चुनाव मैनेजर और विधायक के बीच झगड़ा होते होते बचा !