भाजपा ने दिया कांग्रेस विधायक का जवाब
CITYMIRRORS-NEWS-तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ललित नागर बेशक जिला के दोनों मंत्रियों पर प्रति सप्ताह नए राजनीतिक कटाक्ष करते हैं, मगर भाजपा भी उनका जवाब देने में पीछे नहीं है। वैसे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल इन आरोपों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं मगर भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित तिगांव से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े भाजपा नेता राजेश नागर कांग्रेस विधायक पर पलटवार कर रहे हैं।रविवार को कांग्रेस विधायक ललित नागर ने भाजपा के मंत्रियों पर बिल्डरों से मिलीभगत का आरोप लगाया था तो अब राजेश नागर ने गांव राजपुरकलां में कहा कि ललित नागर विकास के मुद्दे पर विधानसभा में नहीं बोलते। लोग विकास की बाबत उनसे कोई सवाल नहीं पूछ लें इसलिए वे तरह-तरह के झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करते हैं। राजेश ने कहा कि ललित नागर ने पिछले दिनों राज्य विधानसभा में भी क्षेत्र की जनता की बजाए अपना व्यक्तिगत मुद्दा उठाया तथा क्षेत्र में किसी विकास को लेकर नहीं बल्कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उनके मामा राजपाल नागर के खिलाफ ही बोले। राजेश ने कहा कि तिगांव की जनता काम नहीं करने वाले विधायक को अगले चुनाव में सबक सिखाएगी।गांव राजपुर कलां के कार्यक्रम में राजेश नागर के साथ सरपंच कुलबीर चौहान, सुखबीर चौहान, राजबीर, किशन प्रजापत, ¨पकराज, डालचंद, परमानंद, रोहताश, फिरे चंदीला पार्षद, डा. परमानंद, धर्मवीर सरपंच, बाबू हाड़ा, रघुबीर जेलदार, उदयवीर ब्लॉक मेंबर, प्रेमपाल बैंसला पूर्व ब्लॉक मेंबर, रामनिवास नागर सहित गांव के प्रमुख लोग मौजूद थे।