भाजपा सरकार ने उद्योगों सहित सभी वर्गो का किया है विकास: विपुल गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-इस तरह के आयोजनों से उद्योगों को बढ़ावा मिलता है यह उदगार उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने आज सैक्टर 12 में इण्डस्ट्रीज एग्जीबिशन के शुभारंभ अवसर पर कहे। इस अवसर पर फरीदाबाद के लगभग 2000 उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया एवं इस एक्जीबिशन की जमकर तारीफ की। इस मौके पर प्रदर्शनी के आयोजक दीपक चौधरी, कुलदीप व शफीक खान ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि पूर्व की सरकारो में फरीदाबाद का जो हाल था वह किसी से छिपा नहीं था परंतु पिछले तीन वर्षो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जब सत्ता संभाली तभी से फरीदाबाद सहित देश व प्रदेश का नवीनकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में आज बाहरी उद्योगपति उद्योग स्थापित करने के लिए लालायित है क्योकि यहां पर जो सुविधाएं उद्योगों की दी जा रही है उससे व पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के उपरांत औद्योगिक क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण हुआ है सुंदर सडके, पार्को की व्यवस्था सहित सीवर व बिजली की सुनिश्चित व्यवस्था आज फरीदाबाद के उद्योगों को मिल रही है जिससे फरीदाबाद का उद्योगपति काफी खुश है। उन्होंने कहा कि जब इस एग्जीबिशन का पहली बार आयोजन किया था तब इसमें 100 औद्योगिक संस्थानो ने हिस्सा लिया था और आज लगभग 300 औद्योगिक संस्थानों ने हिस्सा लिया है जिससे यह साफ हो जाता है कि भाजपा सरकार में उद्योगों को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करना बहुत जरूरी है। इसके लिए सरकार द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। फरीदाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं प्रदेश सरकार ने केएमपी एक्सप्रेस वे के निर्माण को रफ्तार दी है। अगले दो महीने में यह पूरी तरह से शुरू हो जाएगाए जिसके बाद उद्यमियों को अपना माल लाने व ले जाने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि एग्जीबिशन उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है और इसका समय समय पर आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस एक्जीबिशन में औद्योगिक संस्थान अपने अपने प्रोडक्टो का प्रदर्शन करते है और उनको व्याख्यात करने का काफी अच्छा मौका मिलता है इसीलिए इस तरह की एक्जीबिशन में उद्योगों व उद्योगपतियों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। दीपक चौधरी, कुलदीप व शफीक खान ने बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य सहयोगी सहयोगी संस्थाएं मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद, फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, फरीदाबाद फाउंड्री एसोसिएशन एसोसिएशन ऑफ लेबोरेटरी, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन, फरीदाबाद हार्डवेयर एसोसिएशन, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एचएसआईआईडीसी एस्टेट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सरूरपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन सहित अन्य मुख्य एसोसिएशन का सहयोग कार्यक्रम को मिला हुआ है। एग्जीबिशन के आयोजक द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी के दीपक चौधरी, कुलदीप व शकील ने बताया कि इस एक्सपो में कुल 350 स्टॉल लगाए गए हैंए जिनमें से 70 प्रतिशत स्टॉल फरीदाबाद की इंडस्ट्रियों द्वारा ही लगाए गए हैं। 30 प्रतिशत स्टॉल दूसरे जिलों से आए उद्यमियों द्वारा लगाए गए हैं। द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी द्वारा यह 16वां इंडस्ट्रियल एक्सपो लगाया गया है। फरीदाबाद में यह तीसरा एक्सपो है। हमने फरीदाबाद में 150 स्टॉल से एस्कपो की शुरूआत की थी। पिछले साल 225 स्टॉल एक्सपो में लगाए गए थे। यहां के लोगों की रुचि देखते हुए इस पर 350 स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में फरीदाबाद की छोटी . बड़ी लगभग 180 इंडस्ट्रियों द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए हैं।
इस अवसर पर उद्योगपति एच.के. बतरा,धु्र्व बतरा, नरेश वर्मा, रमणीक प्रभाकर , जे.पी.मल्होत्रा, सहित एनसीआर के अन्य उद्योगपति उपस्थित रहे।