हरियाणा की बीजेपी सरकार ने एक बार फिर किया, आठ आईएएस और 25 एचसीएस अधिकारियों का तबादला।
Citymirrors.in-हरियाणा सरकार ने आठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 25 हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले अथवा इन्हें अतिरिक्त प्रभार देने के आज आदेश जारी किए हैं। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आईएएस अधिकारियों में आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ का प्रबंध निदेशक, हिसार के उपायुक्त और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) पंचकूला के मुख्य सर्तकता अधिकारी अशोक कुमार मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हिसार नगर निगम का आयुक्त, सोनीपत के उपायुक्त अंशज सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सोनीपत नगर निगम का आयुक्त, अंबाला के उपायुक्त और अंबाला के आबकारी क्षेत्र में सरकारी भूमि के प्रबंधन के प्रवर्तन अधिकारी शरणदीप कौर बराड़ को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अंबाला नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
तरह नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे शिव प्रसाद को वित्त विभाग का विशेष सचिव और कान्फेड का प्रबंध निदेशक, सचिवालय स्थापना के अतिरिक्त सचिव, यमुनानगर के उपायुक्त और हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार को सचिवालय स्थापना का अतिरिक्त सचिव, यमुनानगर का उपायुक्त तथा यमुनानगर नगर निगम का आयुक्त, चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव बिक्रम को फरीदाबाद नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त, अंबाला नगर निगम के आयुक्त राहुल हुडा को गुरुग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने इसके अलावा 25 एचसीएस अधिकारियों के तबादले के भी आदेश जारी किये हैं। इनमें जयकृष्ण आभीर को जींद का अतिरिक्त उपायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) सचिव, मुनीष नागपाल को महेंद्रगढ़ का अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव, महावीर प्रसाद को फतेहाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव, महेंद्र पाल को सांपला का उपमंडल अधिकारी(नागरिक) और अतिरिक्त कलेक्टर तथा पीजीआईएमएस रोहतक का संयुक्त निदेशक(प्रशासन), अमरदीप जैन को समालखा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और अतिरिक्त कलेक्टर, राजीव अहलावत को हिसार का नगराधीश, सुभिता ढाका को तोशाम का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एवं अतिरिक्त कलेक्टर, कमलप्रीत कौर को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक और डॉ. सुशील कुमार को अम्बाला शहर नगर निगम का संयुक्त आयुक्त और अंबाला का नगराधीश लगाया है।
सरकार ने इसी तरह विवेक चौधरी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा रोडवेज, पानीपत का महाप्रबंधक, शालिनी चेतल को सिरसा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पूजा चांवरिया को जगाधरी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), राजेश कुमार को पटौदी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), मिनाक्षी दहिया को नारायणगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), कुशल कटारिया को कोसली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), प्रदीप अहलावत-1 को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा रोहतक सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक, महेश कुमार को नारनौल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), निर्मल नागर को कालांवाली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), डॉ. किरण सिंह को अंबाला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), विमुक्त एवं घुमंतू जाति विकास बोर्ड का सदस्य सचिव और एचएसवीपी अंबाला शहर का संपदा अधिकारी, सुमित कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा एचएसएएमबी का क्षेत्रीय प्रशासक लगाया है।
इसी तरह सतींद्र सिवाच को सेकेंडरी शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का उप-सचिव, अनिल नागर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सेकेंडरी शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का उप-सचिव, मनीष कुमार फोगाट को महेंद्रगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), विनेश कुमार को बरवाला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और संजय कुमार को पेहोवा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया है।