भाजपा प्रदेश कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक हुई सम्पन, 2019 चुनावो को लेकर हुआ मंथन।
CITYMIRR0RS-NEWS- सेक्टर-12 कंवेंशन सेंटर में बीजपी की दो दिवसीय बैठक के दुसरे दिन पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतिगत परिवर्तनों के वाहक हैं। उनका पार्टी और आमजन के उत्थान के प्रति समर्पण देखते हुए देश-दुनिया मे कई ताकतें एकजुट हो रही हैं। लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तप और कार्यकर्ताओं के मनोबल के आगे ढेर हो जाएंगे।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान अपने संबोधन में डॉ अनिल जैन ने कहा कि भाजपा देश की परंपराओं व संस्कृति की वाहक है,जिसपर हमें गर्व होना चाहिए। देश के तकरीबन 1650 राजनीतिक दलों से भाजपा की कार्यशैली अलग है। राष्ट्र विचारधारा को आत्मसात कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लक्ष्य तय किए हैं, इसमें संगठन और आम आदमी उनकी प्राथमिकता है। पार्टी की मां की तरह सेवा करना है। आगे बढ़ाना है, सजना है, संवारना है और दूसरा गरीबों के प्रति समर्पित सरकार देना है। उन्होंने कहा कि इन4 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश को आगे बढ़ाया है, अपितु देश की व्यवस्थाओं में बहुत क्रांतिकारी बदलाव लाने के वाहक बने हैं। आमजन विशेषकर गरीब, युवा, किसान, महिला समेत विभिन्न वर्गों को आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने का माहौल तैयार किया है। उनकी राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर देश ही नहीं दुनिया में भी उन लोगों में बेचैनी है, जो देश मे आमजन नहीं तुष्टिकरण, निजी हितों की स्वार्थ सिद्धि की विचारधारा के समर्थक हैं। लेकिन वो यह नहीं जानते कि भाजपा का कार्यकर्ता अपनी लगन और समर्पण भाव से हमेशा की तरह ऐसी ताकतों का मुंहतोड़ जवाद देने के लिए तत्पर है। डॉ जैन ने कहा कि चुनाव परीक्षा का समय है और यह कार्यकर्ताओं के लिए एक अवसर व उत्सव के समान है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव को एक चुनौती के रूप में लेकर एक योद्धा की तरह विरोधियों को जवाब देना है। कार्यकर्ता इस कार्य के लिए अभी से कमर कस लें। उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में हमें ऐसा नेतृत्व मिला है जो दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेतृत्व है।
=========================================================
शोषित वर्ग को मजबूत किया भाजपा ने: जैन
: सरकारी कार्यों में व्यापक स्तर पर आई पारदर्शिता
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रभारी डा. अनिल जैन ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों व शोषित वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया है। सरकार की अधिकतर योजनाओं को ई-प्रणाली से जोड़कर अन्तिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया, जिससे सरकारी कार्यों में व्यापक स्तर पर पारदर्शिता आई।
जैन फरीदाबाद के हुडा कन्वैंशन सैन्टर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बाद प्रैस कान्फ्रैंस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्य समिति की बैठक में पार्टी की मजबूती व बूथ लैवल पर काम करने पर विचार विमर्श हुआ। पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को एक-एक जिले की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है तथा मण्डल व खण्ड स्तर के पदाधिकारियों को भी अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूरे देश का दौरा किया था तथा अगस्त माह में हरियाणा में आये थे। उन्होंने हरियाणा में पार्टी पदाधिकारियों को जो-जो जिम्मेवारियां सौंपी गई थी, कार्य समिति की बैठक में इस पर गम्भीरता से विचार-विमर्श हुआ।
उन्होंने कहा कि सरकार ने चार साल में ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए जो पिछले 70 साल में नहीं हो पाए। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया जिस कारण करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आये। 33करोड़ लोगों के जन-धन खाते खोले गए। अनेक योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी को सीधे लाभ-पात्रों के खाते में भेजा गया। सरकार ने करीब 67 हजार करोड़ रूपये का फायदा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि देश में किसानों को पहली बार सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार द्वारा पिछले दिनों 24 प्रकार की फसल खरीदी गई। उन्होंने कहा कि फसलों के दाम बढ़ाने की जो हिम्मत भाजपा सरकार ने दिखाई है, वह पहले किसी अन्य सरकार ने नहीं दिखाई। किसानों को अधिक लाभ देने के लिए फसलों के समर्थन मूल्य में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की। बाजरा की फसल का समर्थन मूल्य 990रूपये से बढ़ाकर 1950 रूपये किया गया। इसी प्रकार हरियाणा के कपास क्षेत्र, बाजरा क्षेत्र व धान क्षेत्र के किसानों की खेती को लाभप्रद बनाने के उद्देश्य से समर्थन मूल्य को बढ़ाया। धान के समर्थन मूल्य में 200 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई। सरकार की इन क्रान्तिकारी निर्णयों से रबी व खरीफ की फसलों के लिए किसानों की जेब में 73 हजार करोड़ रूपए जाएंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान रत्न कहा जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि अयुष्मान योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों यानि करीब 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा। इस योजना के तहत इन परिवारों को पांच लाख रूपये तक के ईलाज की सुविधा दी जायेगी। इस योजना के तहत लोगों को 15अगस्त से 25 सितम्बर तक हैल्थ कार्ड उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अब इन परिवारों के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च की चिन्ता सरकार करेगी। इस योजना से देश की आधी आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ परिवारों को रसोई गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने तबादलों में व्यापक स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है तथा आॅन-लाइन ट्रांसफर योजना से कर्मचारियों को लाभ पहुंचा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में दबंगई, गुण्डागर्दी व प्रोपर्टी डीलिंग के नाम से सरकारें जानी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ईमानदारी व पारदर्शिता के नाम से जानी जाती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कार्य समिति की बैठक में आगामी चुनाव पर भी चर्चा की गई तथा पार्टी ने प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटें व विधानसभा की 65 से ज्यादा सीटें जीतने की योजना पर काम करने का निर्णय लिया है। इसअवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, जिला भाजपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला सचिव मदन पुजारा, राजकुमार वोहरा, रवि सोनी,पार्षद अजय बैसला ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।