BJP-MLA-असीम गोयल का अफसरशाही के खिलाफ मोर्चा, हरियाणा विधानसभा के आगे धरने पर बैठे।
कृषि विधयेक बिल के खिलाफ अब हरियाणा सरकार के बीजेपी विधायक भी सडक पर आ गए है। अंबाला शहर के बीजेपी विधायक असीम गोयल अफसरों के खिलाफ जिस प्रकार धरने पर बैठ गए है कही न कही उन्होंने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है वह बुधवार को हरियाणा विधानसभा के आगे धरने पर बैठ गए । जबकि अब तक बीजेपी सरकार किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही थी। जबकि अब उसके ही सरकार में विधायक जब अफसरसाही के खिलाफ धरने पर बैठ गए है। तो अब सरकार कुछ भी बोलने से बच रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि विधेयक बिल का गुणगान करते हुए इसे किसानों के लिए एक वरदान बताया था। और इसे सचारु रुप से लागु करने का भरोसा जताया था। लेकिन अब जब आज उनकी सरकार के विधायक असीम गोयल अफसरों की करनी देखने के बाद धरने पर बैठ गए तो कही न कही एक बार फिर विपक्ष पार्टी कांग्रेस को बैठे बिठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है। जिसे वह पूरी तरह भुनाने का प्रयास करेगी।
विधायक असीम गोयल ने हरियाणा की अनाजमंडियों में हालत बदतर होने और फसल की खरीद में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए इस फैसले को हिटलर साही फैसला बताया । दूसरी बार एसएलए बने गोयल ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर अंबाला समेत पूरे प्रदेश की मंडियों में खरीफ फसलों की बिक्री प्रक्रिया में अगर सुधार नही हुआ तो अगले हफ्ते किसानों आढ़तियों मजदूरों समेत कई संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा के आगे प्रदर्शन करेगें। विधायक असीम गोयल ने अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मंडियों में धान के ढेर लगे हुए है। और अधिकारी जो है ऑफिस में बैठे पड़े है। अधिकारी जो है मंडियों का दौरा करे।