भाजपा में होने लगी घर वापसी,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने रूठों को मनाया
CITYMIRRORS-NEWS-भाजपा जिला कार्यालय में गोपाल शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा फरीदाबाद ने अपने पुराने बिछड़े हुए कर्मठ कार्यकर्त्ता साथी दिनेश बंसवाल,लक्ष्मीचंद गरीब,गजे सिंह,जोगेंद्र सिंह चौहान को फुल माला एवं पटका पहनाकर पुनः पार्टी में सम्मानपूर्वक वापसी कराई और उनके द्वारा पूर्व में किये गए पार्टी कामों की प्रसंशा भी की और कहा कि एसी नगर एन आई टी फरीदाबाद में आपकी वापसी से पार्टी को और मजबूती मिलेगी तथा आप सदैव पार्टी के लिए पहले की भांति ही मेहनत और इमानदारी से काम करेंगे एसी आशा और विश्वास के साथ में पार्टी में आपका स्वागत करता हूँ | इस अवसर पर जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष मान सिंह ,एस मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण तंवर,सिंही मंडल अध्यक्ष बी.एन पाण्डेय,मंडल महामंत्री राजेश गुप्ता,सुनील आनंद व सचिव राजकुमार और कई भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्तिथ थे