बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को किया नमन
CITYMIRRORS-NEWS-भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। एनआइटी पांच रेलवे रोड स्थित शहीद भगीत सिंह चौक पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा जिला उपाध्यक्ष भाजपा व ग्रीवेंस कमिटी के मेंबर देव सिंह गोसाई, सचिव संजीव भाटी, कोषाध्यक्ष जोगेंद्र चावला, नगर निगम पार्षद सरदार जसवंत सिंह, मंडलाध्यक्ष कर्मवीर बैसला, ओमप्रकाश , मंडल सचिव ओमप्रकाश गौड़, सुनील टैंपू, मंजू गुलाटी व सुरेंद्र जांगड़ा अंकित मखीजा ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा नौ से पंद्रह अगस्त के बीच सभी स्मारकों पर सफाई भी करवाएगी तथा लोगों को देश की आजादी के लिए वीर जवानों द्वारा दी गई कुर्बानी से रूबरू करवाएगी।