एनएचएम की हड़ताल के कारण सीढ़ियों पर ही हो गई डिलीवरी।
Citymirrors.in-एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के दूसरे दिन मरीजों व उनके तीमारदारों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को एनएचएम के तहत कार्यरत जिले के 680 कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। इसका असर बुधवार को दिखाई दिया, जब एक गर्भवती महिला की डिलीवरी अस्पताल की सीढि़यों के पास ही फर्श पर हो गई। जिले भर में बने स्वास्थ्य केंद्रों में दूसरे दिन भी सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं। कई स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले भी लगे हुए भी मिले। सीढ़ी के पास दिया बच्चे को जन्म हड़ताल के चलते एक गर्भवती को समय रहते एंबुलेंस नहीं मिल पाई। इसके चलते उसके परिजन उसे सार्वजनिक यातायात से सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचते ही सीढि़यों के पास महिला की डिलीवरी हो गई। बदहाली का आलम यह था कि गर्भवती के परिजनों द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने के बाद भी कोई कर्मचारी नहीं आगे नहीं आया। काफी देर इंतजार के बाद परिजन महिला वॉर्ड से एक स्टाफ नर्स को बुलाकर लाए, जिसके बाद गर्भवती को प्रसूति कक्ष में ले जाया गया।