Citymirrors.in-सेक्टर-58 स्थित विक्टोरा टूल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक. जीएस बंग्गा के जन्मदिवस के अवसर पर प्लॉट नंबर -1146 में रोटरी क्ल्ब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी और रोटरी ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से अधिक रक्त डोनेट किया गया। इस अवसर पर सार्क चैबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जनरल असेंबली मेंबर विक्टोरा टूल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एसएस बंग्गा रोटरी क्ल्ब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के प्रेसिडेंट रोटेरियन विपिन चंदा सक्रेटरी रवि मखीजा ट्रेजरार राकेश भाटिया सहित कई लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विक्टोरा टूल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सतबीर सिंह बंग्गा सीइओ ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर एसएस बंग्गा ने बताया कि उनके परिवार में जब भी किसी का जन्मदिवस होता है तो रक्तदान शिविर का आयोजन जरुर किया जाता है आज के उनके पिता के जन्मदिवस के अवसर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सतबीर सिंह बंग्गा सीइओ ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक में रक्त की कमी न पड़े। और शहर में कोई भी जरुरतमंद इसका मोहताज न रहे । इसलिए विक्टोरा टूल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने हर महीने एक