भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा ने स्थापना दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर।
तंजानियां एक ऐसा देश है जिसने रक्त के महत्व को समझा-विपुल गोयल
citymirrors-news- भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा द्वारा 53वें परिषद् स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला रेडक्रास परिसर सेक्टर-14 में किया गया।। शिविर का शुभारंभ केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने भारत माता व विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत राष्ट्रगीत वन्दे माँ तरम गाया गया। इस शिविर को आयांजित करने में आरडब्लूए सेक्टर-14 के प्रधान शंकर खण्डेलवाल,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख डॉ0.घनश्याम्,होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉ0.संजीव शर्मा,लॉयन्स क्लब ऑफ फरीदाबाद(सैन्ट्रल) सी.एल जैन,फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल टेड्रस एसोसिएशन के प्रधान आर.पी पांडे,ऑल इडिया ओरिएन्टल बैक ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन के प्रमोद मंगला,फरीदाबाद टूल एण्ड हार्डवेयर मर्चेन्ट एसोसिएशन,फरीदाबाद आयरन एण्ड स्टील एसोसिएशन के प्रधान सी.पी कालरा का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस मौके पर विनीत गर्ग अतिक्ति महांमत्री सम्र्पक उत्तर क्षेत्र, राजकुमार अग्रवाल भारत विकास परिषद,अशोक गोयल अध्यक्ष, डॉ0. ललित अग्रवाल संगठन सचिव,डॉ0..सुनील गर्ग सचिव,अजय अग्रवाल प्रांतीय संयोजक रक्दान,एस.एन बंसल प्रांतीय अध्यक्ष,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,चेयरमेन अजय गौड,वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि भारत विकास परिषद समाजसेवा के कार्यो में हमेशा ही आगे रहता है और इसके सदस्यों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्येाकि इसके प्रत्येक सदस्य में समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जूनून सवार है। उन्होनें कहा कि हमें लोगों को रक्तदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि कोई व्यक्ति रक्त की कमी के कारण अपना जीवन ना खो दे। विपुल गोयल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में शहर के लोग रक्तदान करने के लिए जागरूक हुए है लेकिन गांव में अभी भी जागरूकता की कमी है जिसके लिए हम सभी को मेहनत करनी होगी। विपुल गोयल ने कहा कि मेरा भारत विकास परिषद् से निवेदन है कि ऐसी जगह पर ब्लड बैंक की स्थापना की जाए जहां डिस्ट्रीबूशन सिस्टम बेहतर हो इसके लिए में और हमारी भाजपा सरकार आपके साथ है। विपुल गोयल ने कहा कि तंजानियां एक ऐसा देश है जिसने रक्त के महत्व को समझा। तंजानिया में 2005 में 20 प्रतिशत लोग रक्तदान करते थे लेकिन आज के समय में उस देश के 80 प्रतिशत लोग रक्तदान करते है। उन्होनें कहा कि अगर हमारे देश के केवल 2 प्रतिशत लोग भी रक्तदान करें तो हमेार देश में रक्त की कोई कमी नहीं रहेगी। विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण मंत्री होने के नाते वो भारत विकास परिषद् और अन्य संस्थाओं से अपील करते है कि आने वाली 25 तारीख को पौधारोपरण कार्यक्रम में बढ़ चढक़र भाग लें। उन्होनेंं कहा कि हमे विरासत में जो प्रकृति मिली है उसे हम ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएगें तभी हम एक सच्चे पुत्र,सच्चे पिता और सच्चे देशभक्त कहलाएगें। इस अवसर पर 160 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों की तरफ से स्मृति चिन्ह्र के रूप में एक पौधा केबीनेट मंत्री विपुल गोल को भेंट किया गया। इस मौके पर वी.के गुप्ता,सी.एल जैन,सुनील गुलाटी,बोहरा जी,कमल अग्रवाल, आदि लोग माजूद थे।