रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था एवं रोटरी क्लब ईस्ट के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 53 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।
Citymirrors-news-रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 9 द्वारा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था एवं रोटरी क्लब ईस्ट के सहयोग से ग्रेटर फरीदाबाद स्थित आर पी एस सावना सोसायटी में एक रक्तदान शिविर अयोजित किया गया। इसमें कुल 53 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। शिविर का उद्घाटन थाना भूपानी इंचार्ज इंस्पेक्टर सोहन पाल द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया रक्तदान चार लोगों के जीवन कि रक्षा हेतु काम आता है और ये ही सच्ची मानव सेवा है। टेकमंत्रा कंपनी के सदस्यों के साथ साथ आर पी एस के निवासियों ने भी बढ़चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लिया।इस अवसर पर रोटरी क्लब आस्था के प्रधान विकास गाड़ोदिया सचिव दीपक प्रसाद नीरज भूटानी के साथ साथ राजीव व शरद बंसल भी उपस्थित थे।