नीले रंग का डस्टबीन सूखे कूड़े के लिए व हरे रंग का डस्टबीन गीले कूड़ के लिए होगा
CITYMIRRORS-NEWS-आने वाले दिनों में लोगों के घरों से गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग उठाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा शुरू की जाएगी। इसको लेकर पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा पूरे एनसीआर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम की शुरूआत भी कर दी गई है। नगर निगम अपनी कूड़ा उठाने वाले गाड़ियों को भी इस तरह से डिजाइन कराएगा, जिसमें गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग डाला जा सके। इसके अलावा निगम लोगों को फ्री में डस्टबीन भी बांटेगा।सॉलिडे वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों को देखें तो कूड़े को दो प्रकार से इकट्ठा किया जाना चाहिए, लेकिन फरीदाबाद में इसका पालन नहीं किया जा रहा था। लोग भी अपने घरों का कूड़ा मिक्स कर कलेक्शन पॉइंट पर डाल देते है। ये कूड़ा किसी काम का नहीं होता है। अगर गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर दिया जाए तो गीले कूड़े से खाद बनाई जा सकती है वहीं सूखे कूड़े को ट्रीट कर उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकती है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग इकट्ठा करने की योजना शुरू की है। नगर निगम सबसे पहले दो तरह के डस्टबीन लोगों को बांटेगा। नीले रंग का डस्टबीन सूखे कूड़े के लिए व हरे रंग का डस्टबीन गीले कूड़ के लिए होगा। इस तरह से निगम अपनी गाड़ियों पर भी नीला और हरा कंटेनर लगाएगा। शुरूआत में निगम ने 5 हजार डस्टबीन खरीदने के लिए टेंडर लगा दिया है। ये सभी काम स्थानीय पार्षदों की सहायता से निगम करेगा। नगर निगम के एमओएच श्याम सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा करने की योजना है। इसके लिए डस्टबीन लोगों को बांटे जाएंगे। निगम की गाड़ियों घरों से जाकर दोनों तरह के कूड़े को उठाएगी।