मानव सेवा व थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान श्रेष्ठ कार्य ।बीआर भाटिया
City mirrors.news- रविवार 15 सितंबर को बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शहिद-ए-आजम भगत सिंह के ‘जन्मदिवस’ के उपलक्ष में पंजाबी समिति बल्लभगढ़ द्वारा पांचवा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें एफआईए केेे नवनियुक्त प्रधान बीआर भाटिया मुख्यतिथि के रूप में पहुँचे। इस मौके पर समिति द्वारा 275 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में महिला एवं पुरुष व युवाओं ने बढ़चढ़ रक्तदान किया। यह शिविर रेडक्रॉस की सिविल अस्पताल फरीदाबाद व दिल्ली रेड क्रॉस की टीम द्वारा लगाया गया। इस मौके पर अपने संबोधन मेंएफआईए केेे नवनियुक्त प्रधान बीआर भाटिया ने कहा कि रक्तदाताओं द्वारा दिया गया अमूलय रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है और इससे अच्छा नेक कार्य कोई और नहीं हो सकतापंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ द्वारा यह मानव सेवा व थैलेसीमिया रोगियों के लिए श्रेष्ठ कार्य है। शिविर में समाजसेवी श्रीमति सुषमा गुप्ता, शिक्षाविद् श्री सत्यवीर डागर, श्री रामकुमार जुनेजा, श्री दयाचंद यादव, पार्षद मुकेश डागर, राव राम कुमार, खेम सिंह (बस अड्डा चौकी इंचार्ज), राजेश कुमार जिन्होंने 45 बार, देवराज जिन्होंने 78वीं बार व सुनील चौधरी ने 26 रक्तदान किया। इस शिविर में महिला शक्ति सरिता व गीता ने भी रक्तदान किया। समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समिति द्वारा लगातार हर साल रक्तदान शिविर लगाया जाता है। यह समिति का 5वां विशाल रक्तदान शिविर है। जिसमें समिति द्वारा 275 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया