ट्रेनिंग सेमिनार से जो जानकारी मिली है उसे अपने साथ काम करने वाले लोगों तक पहुंचाएं । जे पी मल्होत्रा
CITYMIRRORS-NEWS- प्रोसैस व उत्पादकता के साथ-साथ डिजाईनिंग किसी भी आटोपार्ट मैन्यूफैक्चरिंग संस्थान के लिये काफी अहम है और इस संबंध में आवश्यकता इस बात की है कि उत्पादकता के साथ-साथ उपभोक्ता की संतुष्टि व प्रसन्नता पर ध्यान दिया जाए क्योंकि ऐसा करके ही निश्चित सफलता की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है। हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने यहां प्रोडक्टीविटी काउंसिल द्वारा एडवांस प्रोडक्शन क्वालिटी प्लान पर आयोजित एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि उद्योग में उत्पादकता में गुणवत्ता, उपभोक्ता की संतुष्टि और प्रक्रिरिया में निरंतर सुधार पर ध्यान दिया जाए। प्रमुख ट्रेनर हरीश मंगू ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम में इकोंकैट, इम्पीरियल आटो, एलैस्कों डाई कास्टिंग प्रा0 लि0, आटो इग्नीशियन, सुपरसील्स, सेज मैटल प्रा0 लि0 और प्रणव विकास, रिंकू रबड़, टूल मेकर एंड एसोसिएट्स सहित विभिन्न संस्थानों के २८ से अधिक प्रोडक्शन व क्वालिटी विभाग से जुड़े लोग उपस्थित हुए। हरीश मंगू ने प्रोडक्ट क्वालिटी प्लानिंग, बिजनेस प्लान और इसे सैट करने के लिये प्रक्रिरिया की जानकारी दी। आपने डिजाईन, रिलायबिल्टी और क्वालिटी लक्ष्य के संबंध में भी उपस्थितजनों को बताया। मल्होत्रा ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि उन्हें ट्रेनिंग सेमिनार से जो जानकारी मिली है उसे अपने साथ काम करने वाले लोगों तक पहुंचाएं ताकि इसका लाभ वास्तव में उद्योग को मिल सके। प्रोडक्टीविटी काउंसिल के ईडी पी के सिंह ने हरियाणा प्रोडक्टीविटी काउंसिल के उद्देश्यों व लक्ष्यों की जानकारी देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह सेमिनार सभी वर्गों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यशाला में लगभग ३० मिनट का प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने कई प्रश्र किये।जेपी मल्होत्रा ने जानकारी दी कि भविष्य में भी काउंसिल द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। आपने बताया कि वर्ष २०१७-२०१९ की रूपरेखा में ऐसे तकनीक की ट्रेनिंग प्रोग्रामों को प्रमुखता से शामिल किया गया है।