नेशनल हाइवे -2 पर केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज मेवला महाराजपुर और बल्लभगढ़ फ्लाइओवर का उद्धाटन किया।
स्थानीय पार्षद अजय बैंसला ने मेवला महाराजपुर का पुला की शुरुआत होने पर केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी का और भाई देवेंद्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर का धन्यवाद किया।
CITYMIRRORS-NEWS-नेशनल हाइवे -2 पर केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज मेवला महाराजपुर और बल्लभगढ़ फ्लाइओवर का उद्धाटन कर दिया। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी को कंधे पर उठा लिया और अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं स्थानीय पार्षद अजय बैंसला इस मौके पर जोरदार स्वागत किया। अजय बैंसला ने कहा कि मेवला महाराजपुर का पुला की शुरुआत होने पर वह अपने क्षेत्र के लोगों की और से मंत्री जी का और भाई देवेंद्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर का धन्यवाद करता हूं। इन दोनों पुलों के चालू हो होने जाने की वजह से दिल्ली से मथुरा जाना -आना काफी आसान हो गया । केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज मेवला महाराज पुर व बल्लभगढ़ में नेशनल हाइवे -2 पर बने दो पुलों को जनता को समर्पित कर दिया गया और इससे पूर्व में चार पुलों को चालू किया जा चूका हैं। उनका कहना हैं कि इस तरह से फरीदाबाद एन एच -2 पर कुल छह पुलों को चालू कर दिया गया हैं और कुछ समय के बाद एक और पुल को चालू कर दिया जाएगा वह पुल हैं वाईएमसीए चौक के समीप का। उनका कहना हैं कि नेशनल हाइवे -2 को रेड लाइटों से मुक्त कर दिया गया। इन पुलों को चालू हो जाने की वजह से दिल्ली और मथुरा के बीच की दूरिया काफी कम हो गई हैं। इस मौक पर देवेंद्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि दिल्ली -फरीदाबाद के लोगों को घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। जिला सचिव मदन पुजारा ने कहा कि फरीदाबाद के विकास की दिशा में इन पुलों की वजह से बहुत मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, जिला उपायुक्त समीरपाल सरों, नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर पार्थ गुप्ता, ओल्ड नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान, उप -महापौर मनमोहन गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप चौहानऔर वॉर्ड नंबर-25 की पार्षद मुनेश भड़ाना के पति रवि भड़ान , उमेश ठाकुर, कुसुम महाजन, मीणा पांडेय, सरोज सिंह, नीरा तोमर, ममता श्रीवास्तव, दत्त शर्मा के अलावा आदि लोग उपस्थित थे।