उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को आरएसएस के प्रांत कार्यवाहक देवप्रसाद भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होने सभी यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने धार्मिक कार्यों में विपुल गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य का काम है और सभी समर्थ लोगों को इन कामों में सहभागिता करनी चाहिए। साथ ही सभी भक्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साई बाबा के जयकारे लगाए। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी के पार्षद सुभाष आहूजा,नरेश नंबरदार,छत्रपाल,आरएसएस प्रचारक जितेंद्र कुमार,फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी,मनीष राघव, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली,राकेश सूरी,बलवान शर्मा,विजय शर्मा,नरेंद्र शर्मा,एलपी सिंह और कमल सैनी समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।