इस तरह के फेस्टिवल मनाकर बच्चों को अपनी देश की संस्कृति और त्यौहारों को जानने का मौका मिलता है।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल में राखी पर्व मनाया गया। जिसमें छोटे बच्चें रंग-बिरंगे पोशाक में नजर अाए । इस अवसर पर नन्हे मुन्नों ने स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता को राखी बांधी। वहीं बच्चों को इस मौके पर स्वीट्स और चॉकलेट गिफ्ट की गई। वहीं बच्चों में बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर स्वीट्स और गिफ्ट का अादान प्रदान किया। बच्चों को इस तरह काफी खुश देखकर डायरेक्टर पवन गुप्ता ने कहा कि बच्चों को देखकर उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए । उन्होंने कहा कि इस तरह के फेस्टिवल मनाकर बच्चों को अपनी देश की संस्कृति और त्यौहारों को जानने का मौका मिलता है। इस मौके पर बच्चे अन्य प्ले स्कूलों में भी राखी पर्व मनाने के लिए पहुंचे।