कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पृथला क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलवाने में करेंगे मदद। पं. टेकचंद शर्मा
citymirrors-news- पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने अपने ढाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्याे का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इन ढाई वर्षों के दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से 46 करोड़ 61 लाख 75 हजार रूपए के विकास कार्य सम्पन्न हो चुके है, जबकि 765 करोड़ के विकास कार्य सरकार ने मंजूर कर दिए है, जिनमें से 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुके है। इन राशि में 430 करोड़ की लागत से दुधौला में बनने वाली प्रदेश की पहली स्किल डेवपलमैंट यूनिवर्सिटी एवं 185 करोड़ की रैनीवेल परियोजना भी शामिल है। यह बात विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने अरवाली गोल्फ क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही । उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्याे के पूरा होने से पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश का अव्वल क्षेत्र बनकर उभरेगा। विधायक ने बताया कि आगामी 25 मार्च को पृथला क्षेत्र के गांव फतेहपुर बिल्लौच में प्रदेश के उद्योगमंत्री विपुल गोयल का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा, इस दौरान उनके क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। स्वागत समारोह में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा क्षेत्र के युवाओं को औद्योगिक इकाईयों में रोजगार दिलवाने की पहल की जाएगी और उद्योगपतियों को आश्वस्त भी किया जाएगा कि स्थानीय युवाओं के उनकी इकाईयों में कार्य करने के दौरान कोई असुरक्षा का माहौल नहीं रहेगा। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर, सुरेंद्र तंवर, प्रेम तेवतिया, राधा रमन, विनोद भाटी, प्रेम तेवतिया, विजय शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।